Video: भुट्टे के 15 रुपए दाम सुनकर हैरान हुए केंद्रीय मंत्री, बोले- यहां तो फ्री में मिलता

भोपाल। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश में सड़क किनारे एक लड़के से भुट्टे खरीदने का अपना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में लड़के द्वारा 3 भुट्टों की कीमत ₹45 बताने पर कुलस्ते ‘इतना महंगा दे रहे हो…भुट्टा यहां तो फ्री में मिलता है’ कहते सुनाई दिए। इस पर लड़के ने …
भोपाल। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश में सड़क किनारे एक लड़के से भुट्टे खरीदने का अपना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में लड़के द्वारा 3 भुट्टों की कीमत ₹45 बताने पर कुलस्ते ‘इतना महंगा दे रहे हो…भुट्टा यहां तो फ्री में मिलता है’ कहते सुनाई दिए। इस पर लड़के ने कहा, “₹5 में खरीदकर लाते हैं।
यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बी.वी. ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का वीडियो ट्वीट कर लिखा है, “इन्हें…एक भुट्टे का दाम ₹15 बेहद महंगा लग रहा…जबकि इन्हें ₹1,000 के सिलिंडर…और ₹100 के पेट्रोल-डीज़ल में धन्यवाद मोदी नज़र आता है।” वीडियो में 3 भुट्टों की कीमत ₹45 बताए जाने पर कुलस्ते ‘इतना महंगा दे रहे हो’ बोलते नज़र आ रहे हैं।
ये केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते है, इन्हें गरीब रेहड़ी वाले द्वारा बेचा जा रहे एक भुट्टे का 15 रुपये दाम बेहद महंगा लग रहा है,
वही इन्हें 1000 के सिलिंडर में, 100₹ के पेट्रोल-डीजल में धन्यवाद मोदी नजर आता है। pic.twitter.com/sCFHUfZGFl
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 21, 2022
मध्य प्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक भुट्टे की कीमत सुनकर चौंक गए। भुट्टे के 15 रुपये दाम सुनकर मंत्री हैरान हुए मंत्री ने बेचने वाले से ये तक कह दिया कि ये तो यहां फ्री में मिलता है। वहीं भुट्टा विक्रेता भी मंत्री की बात सुनकर तपाक से बोला कि गाड़ी देखकर रेट नहीं बताए। वह इतने दाम पर ही भुट्टा बेचता है।
दरअसल केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्टे मंडला जा रहे थे, तभी रोड किनारे एक युवक भुट्टा बेचता दिखा। यह देखकर मंत्री ने गाड़ी रोकी और भुट्टा खरीदने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गए। इस दौरान उन्होंने युवक से भुट्टे की कीमत पूछी। जिसक पर युवक ने उन्हें 15 रुपए कीमत बताई। लेकिन भुट्टे के दाम सुनकर मंत्री चौंक गए।
उन्होंने भुट्टा विक्रेता के कहा कि यहां तो फ्री में मिलता है। इतना महंगा बेच रहे हो। गौरतलब है कि मंत्री के भुट्टे की कीमत सुनकर चौंकना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, युवक ने तीन भुट्टे सेंके थे. मंत्री ने कीमत पूछी तो युवक ने 45 रुपए बताई। इस पर मंत्री कुलस्ते ने कहा कि 45 रुपए. इतना महंगा दे रहे हो। लेकिन युवक ने भी मंत्री को बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि तुम सोच रहे हो कि गाड़ी देखकर बताए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके बाद मंत्रीजी बोल पड़े कि यहां तो फ्री में मिलता है।
यह सुनकर युवक हंसने लगा और बोला फ्री में..5 रुपए में खरीदकर लाते हैं। इस दौरान मंत्री ने युवक से नाम भी पूछा। युवक ने अपना धर्मेंद्र बताया। मंत्री बोले बेटा राम 15 रुपए में बेचते हो. इसके बाद मंत्री ने युवक से भुट्टे खरीद लिए।
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो पोस्ट कर लिखी ये बात
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वाकये की वीडियो भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, आज सिवनी से मंडला जाते हुए, स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी।
आज सिवनी से मंडला जाते हुए। स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएँ मिलेंगी। @MoRD_GoI @BJP4Mandla @BJP4MP pic.twitter.com/aNsLP2JOdU
— Faggan Singh Kulaste (@fskulaste) July 21, 2022
रज़ा स्मृति कार्यक्रम में प्राथमिक गोंड चित्र प्रदर्शनी में छाते पर ॐ चित्रित कर कार्यक्रम का और साथ ही संगीत संध्या का भी आनंद लिया। मैं संयोजक योगेंद्र त्रिपाठी और सम्पूर्ण मंडल का आभार प्रकट करते है। @BJP4India @BJP4MP @BJP4Mandla pic.twitter.com/9GE62W5zRt
— Faggan Singh Kulaste (@fskulaste) July 21, 2022
ये भी पढ़ें : शिव’राज’: चाय वाले ने कर दी डिप्टी कलेक्टर की पिटाई, देखें Video