जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: iPhone ने रोक दी बंदूक की गोली, बची सैनिक की जान, देखें Video

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: iPhone ने रोक दी बंदूक की गोली, बची सैनिक की जान, देखें Video

कीव। यूक्रेन में एक सैनिक (Ukrainian Soldier) के आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिस पर गोली लगने के निशान दिख रहे हैं। दरअसल, आईफोन (iPhone) पर गोली लगने से कथित तौर पर सैनिक की जान बची थी। गोली उसके बैकपैक को चीरती हुई …

कीव। यूक्रेन में एक सैनिक (Ukrainian Soldier) के आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिस पर गोली लगने के निशान दिख रहे हैं। दरअसल, आईफोन (iPhone) पर गोली लगने से कथित तौर पर सैनिक की जान बची थी। गोली उसके बैकपैक को चीरती हुई आईफोन में घुस गई थी जिससे चकनाचूर हुई स्क्रीन वीडियो में दिख रही है।

यूक्रेन के एक सैनिक को उसके आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) द्वारा गोली से बचाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेडिट पर शेयर की गई इस क्लिप में एक कथित यूक्रेनी सैनिक को अपने बैकपैक से अपना आईफोन निकालते हुए दिखाया गया है।

वीडियो क्षतिग्रस्त फोन पर केंद्रित है, जिसके अंदर एक गोली लगने का निशान भी दिख रहा है। 2019 मॉडल के इस आईफोन ने बुलेटप्रूफ जैकेट का काम किया, जिसने सैनिक की जान बचाई।

ये भी पढ़ें : एलियंस भी खाते हैं नूडल्स ! मंगल ग्रह पर NASA को दिखी ऐसी चीज, वैज्ञानिक हैरान