Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: ससुराल में बेइज्जती किए जाने पर उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। ससुर की मौत की सूचना पर पहुंचे दामाद को ससुराल में बेइज्जत किया गया। ससुरालीजनों ने दूसरी शादी करने पर बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद वह सीधा गुरुदेव क्रासिंग पहुंचा और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की मौत की सूचना परिजनों को दी, तो परिवार में कोहराम मच गया।
जाजमऊ निवासी गोपीचंद्र का 28 वर्षीय पुत्र विशाल टेनरी में काम करता था। परिवार में मां सुनीता, पत्नी ममता की मौत हो चुकी है। जिससे एक पांच वर्षीय बेटी वैष्णवी है। बेटी की देखभाल के लिए उसने गोंडा निवासी महिला से दूसरी शादी कर ली। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को पहली पत्नी के पिता (ससुर) की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर विशाल मसवानपुर ससुराल गया था। आरोप है, कि यहां उसे देखते हुए बहनोई और अन्य परिजनों ने उसकी बेइज्जती शुरू कर दिया।
आरोप लगाया कि पहली पत्नी की मौत का दोषी ठहरा दिया। जिसके बाद वह आक्रोशित होकर निकल पड़ा। मां के अनुसार उसके फोन करने पर बेटे को चिल्लाने की आवाजें सुनाईं दी। जिसके बाद उन्होंने उससे तुरंत घर आने के लिए कहा। इस पर वह वहां से निकला और गुरुदेव क्रासिंग पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मां ने ससुरालीजनों को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी घटना- पेपर खराब होने पर नाबालिग इंटर की छात्रा ने दी जान
बर्रा 2 में रहने वाले विनोद पाल की 17 वर्षीय पुत्री आंचल पाल ने इस वर्ष इंटर के पेपर दिए थे। परिवार में मां रतना पाल और सात वर्षीय भाई अनिकेत पाल हैं। पिता के अनुसार आंचल ने इस वर्ष जब इंटर के पेपर दिए तो उसके बाद से वह थोड़ा परेशान रहने लगी। परिजनों ने उसके बदलते व्यवहार से पूछताछ की तो उसने बताया कि पेपर अच्छे नहीं हुए है। इस पर परिजनों ने उसका हौंसला बढ़ाया। उसने बताया कि सेलेब्स से बहुत कुछ हटकर आ रहा है।
इस कारण पेपर खराब हो गए। मंगलवार को मां के साथ कोचिंग गई थी। वहां से आने के बाद उसने पूरी रात पढ़ाई की थी। देर रात करीब तीन बजे उसने फांसी लगा ली। बुधवार सुबह जब आंचल अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो मां जगाने कमरे में पहुंची। जहां उसका शव दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। जिससे उनकी चीखें निकल गईं। चीखपुकार सुन आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस ने जांच की लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया।
तीसरी घटना-पत्नी से विवाद के बाद युवक ने चुनी मौत
बिधनू थानाक्षेत्र के हाजीपुर गांव में पत्नी से विवाद के बाद ओमप्रकाश के 19 वर्षीय बेटे सुरजीत ने फांसी लगाकर मौत चुन ली। बुधवार सुबह उसका शव छत में पड़ी बल्ली में साड़ी के सहारे लटकता मिला। ओमप्रकाश छह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी छह माह पहले बर्रा गांव निवासी तान्या से हुई थी। मंगलवार देर शाम मजदूरी करके घर लौटे सुरजीत का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद वह खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर परिजन जब उसे देखने कमरे में गए ता उसका शव छत में पड़ी बल्ली में साड़ी के सहारे लटकता मिला। इस संबंध में बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।