बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कटाक्ष, बोले- लालू को भारत रत्न नहीं ‘भ्रष्टाचार रत्न’ मिलना चाहिए

बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कटाक्ष, बोले- लालू को भारत रत्न नहीं ‘भ्रष्टाचार रत्न’ मिलना चाहिए

पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नितिन नवीन ने कटाक्ष करते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न नहीं भ्रष्टाचार रत्न मिलना चाहिये।

नवीन ने बुधवार को लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि लालू के पार्टी के लोग सिर्फ चाटुकारिता, चाप्लूसी और लालू चलीसा पढ़ने वाले लोग है। ऐसे लोगों द्वारा एक सज़ायाफ्ता व्यक्ति जिसने जेल का सफर भी तय किया है, उसके लिए भारत रत्न देने की मांग करना बेहद ही शर्म की बात है। उन्होंने भारत रतन नहीं बल्कि भ्रष्टाचार रत्न देना चाहिए। 

मंत्री ने कहा कि अपने आका को खुश करने और टिकट पाने के लिए राजद नेता सदन में कुछ भी कर सकते है। इन लोगों की सोच सिर्फ परिवार और पार्टी तक की सीमित है। ये लोग बस धर्म और जाति का चोला पहनकर लोगों को गुमराह करने में लगे रहते है। जानवरों का चारा खाने और गरीबों की जमीन हड़पने वाले लोगों के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान में से एक की मांग करना इनकी और पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। देश के सम्मान का अपमान करना राजद पार्टी के हर कार्यकर्ता में बसा हुआ है। 

भाजपा विधायक ने कहा कि राजद की सोच और इरादें को जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है। बिहार अब अपहरण, पलायन और बेरोजगारी वाले लालू राज में वापस नहीं आना चाहती, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन सभी बातों का पूरा हिसाब करेगी। 

ये भी पढ़ें- झारखंड: रांची में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत...मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठी

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा