शाहिद कपूर स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जर्सी के ट्रेलर ने रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया। शाहिद कपूर की मोस्टअवेटेड स्टोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर रिलीज …
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जर्सी के ट्रेलर ने रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया। शाहिद कपूर की मोस्टअवेटेड स्टोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
शाहिद ने कहा कि कबीर सिंह की रिलीज के मैं सबके पास फिल्म के लिए भिखारियों की तरह गया। मैं उन सभी लोगों के पास गया, जिन्होंने 200-250 करोड़ की फिल्में बनाई हैं और मैं कभी भी इस क्लब में शामिल नहीं रहा हूं। इस लिए ये मेरे लिए बिल्कुल नया था। मैंने इंडस्ट्री में 15-16 साल बिताने के बाद मेरे पास इतना बड़ा ग्रॉसर नही था। जब ये हुआ तो मुझे नहीं पता था कि ये कैसे हुआ। ये मेरे लिए बिल्कुल नया था। उन्होंने आगे कहा कि ये मेरी अब तक सबसे अच्छी फिल्मों से एक है।
पढ़ें- रजत टोकस हॉस्पिटल में हुए भर्ती, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी जानकारी
गौतम तिन्नुरी के निर्देशन में बनी फिल्म जर्सी में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद क्रिकेटर बने हैं। वहीं मृणाल उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन मे बनी ये फिल्म दो अलग-अलग कहानी पर आधारित है, जिसमें शाहिद कपूर दो लुक में नजर आएंगे। शाहिद के पिता पंकज कपूर फिल्म में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि ‘जर्सी’ फिल्म इसी नाम की तमिल स्पोर्टस ड्रामा फिल्म का रीमेक है इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।