चहेते ठेकेदारों की लापरवाही से गिर रही है बरेली की रैंकिंग, मंडलायुक्त बोलीं- ठेकेदार काम नहीं कर रहें तो सामने बुलाएं

चहेते ठेकेदारों की लापरवाही से गिर रही है बरेली की रैंकिंग, मंडलायुक्त बोलीं- ठेकेदार काम नहीं कर रहें तो सामने बुलाएं

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के कार्याें में अफसरों के चहेते ठेकेदार सुस्त रवैया अपनाकर बरेली स्मार्ट सिटी की रैंकिंग को गिराने में भूमिका निभा रहे हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर कई महीनों से अधूरे पड़े काम पूरे नहीं किये जा रहे। इससे आगे के काम भी रुके हैं। मंडलायुक्त ने बुधवार को जब …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के कार्याें में अफसरों के चहेते ठेकेदार सुस्त रवैया अपनाकर बरेली स्मार्ट सिटी की रैंकिंग को गिराने में भूमिका निभा रहे हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर कई महीनों से अधूरे पड़े काम पूरे नहीं किये जा रहे। इससे आगे के काम भी रुके हैं। मंडलायुक्त ने बुधवार को जब स्मार्ट सिटी के कार्य की समीक्षा की तो पाया कि कई काम कई महीनों से अधूरे पड़े हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: आयुष्मान कार्ड बनवाने में जिला पीछे, डीएम बोले- लाएं तेजी

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं तो उन पर सख्ती करें। स्मार्ट सिटी की रैकिंग बढ़ाने के लिए मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों में प्रगति लाने और कार्य को तय समय में पूरा कराने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये हैं। स्मार्ट सिटी में कुछ ठेकेदार अफसरों के चहेते बन गए हैं। काम में अपेक्षित गति नहीं लाने के बावजूद सख्ती नहीं होने से काम में ढिलाई बरती जा रही है।

बुधवार को मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने नगर निगम की नई बिल्डिंग में स्मार्ट सिटी के कार्याें की गहन समीक्षा की तो कई कार्य ऐसे सामने आए जो अभी तक शुरु नहीं किए गए हैं। इसका असर रैंकिंग पर पड़ रहा है। दोपहर से शाम सात बजे तक चली बैठक में उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी के तहत बिजली के होने वाले कार्य कई महीने से अधूरे पड़े हैं। चौकी चौराहे से जंक्शन तक भूमिगत बिजली लाइन डालने का काम अभी तक शुरु नहीं किया गया है।

चौकी चौराहे से कमिश्नर आवास, डाकखाने होते हुए नगर आयुक्त आवास तक जाने वाले मार्ग पर भी बिजली का काम पूरा नहीं किया गया। कमिश्नर आवास वाली रोड पर तीन माह पहले शुरु किया गया काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है। बैठक में कमिश्नर ने कहा भी ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं तो उन पर सख्ती करें। काम पूरा नहीं होने से रैंकिंग गिरती जा रही है।

उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के पहले फेज में रोड नंबर 4 व 5 की प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक बिजली कार्य को पूरा करने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाए। एसई विद्युत को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में ट्रांसफार्म सहित बिजली के अन्य कार्यों को पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 30 अक्टूबर तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करने और शहामतगंज से सेटेलाइट तक के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अब तक 550 करोड़ रुपये की जिन परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है उसकी सूची अफसरों से तलब की है। साथ ही बिजली के पूरे हुए कार्याें की सूची भी अभियंता से मांग ली है। कुतुबखाना से कोहाड़ापीर पुल की डिजाइन में हुए बदलाव की अप्रूव डिजाइन को आईआईटी से अप्रूव कराकर ही निर्माण कार्य कराने के निर्देश सेतु निगम को दिये हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल कार्यालय पर नरमू ने की भूख हड़ताल