बारिश के मौसम में हेयर की ऐसे करें केयर, नहीं होगा बालों में फंगल इन्फेक्शन

बारिश के मौसम में हेयर की ऐसे करें केयर, नहीं होगा बालों में फंगल इन्फेक्शन

गर्मी और बारिश के बाद उमस बढ़ने से बहुत दी ज्यादा चिपचिप हो जाती हैं जिस कारण हमारे बाल खराब होने लगते है। चिपचिपा मौसम के कारण बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इस मौसम में बारिश के कारण होने वाली बालों में नमी, बार-बार बालों के गीले होने और हेयर ड्रायर के …

गर्मी और बारिश के बाद उमस बढ़ने से बहुत दी ज्यादा चिपचिप हो जाती हैं जिस कारण हमारे बाल खराब होने लगते है। चिपचिपा मौसम के कारण बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इस मौसम में बारिश के कारण होने वाली बालों में नमी, बार-बार बालों के गीले होने और हेयर ड्रायर के अधिक प्रयोग के कारण बाल पतले हो जाते हैं और टूटते भी अधिक हैं।

बारिश में कैसे रखें बालों का ध्यान

1- बारिश के मौसम में बालों में तेल जरूर लगाएं। क्योंकि बालों में तेल ना लगाने से बालों में पोषक तत्व की कमी हो जाती है जिस कारण बालो की स्थिति खराब हो जाती है। वैसे तो बालों में हर मौसम में तेल लगाना चाहिए।

2- बारिश में बाहर जाएं तो अपना सर ढक कर रखें या फिर छाता का इस्तेमाल करें जिससे भीगने से बच सकें। बारिश का पानी बार-बार लगने से बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं।

3-यदि बारिश में आप भीग जाते हैं तो एक बार साफ पानी से जरूर बालों को धोना चाहिए। बालों को तौलिए से हलके हाथों से पौंछें। बाल गीले होने के बाद मुलायम हो जाते हैं,ऐसे में उन्हें जल्दी सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग ना करें, इससे बाल अधिक टूटते और कमजोर होते हैं।

4-बालों का ध्यान रखने के लिए बारिश में एंटी फंगल शैम्पू का उपयोग करें। इनसे बालों की जड़ो में नमी से हो रहे संक्रमण को रोका जा सकता है।

5- बारिश में बालों की केयर करना बेहत जरूरी होता हैं नहीं तो फंगल इन्फेक्शन होने का डर बना रहता हैं ऐसे में आप मेंथी, नीम, एलोवेरा का पेस्ट अप्लाई कर सकती हैं और अपने बालों की केयर कर सकते हैं।

पढ़ें-Mental Health: बिजी लाइफ में ऐसे करें मेंटल हेल्थ की केयर, जानें टिप्स