शाहजहांपुर: कचहरी जा रहे वकील की ट्रक से कुचलकर मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर सिउरा मोड पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें कचहरी जा रहे गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव अमरेड़ी निवासी वकील की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को खबर दी। खबर मिलने पर उनमें कोहराम …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाइवे पर सिउरा मोड पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें कचहरी जा रहे गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव अमरेड़ी निवासी वकील की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को खबर दी। खबर मिलने पर उनमें कोहराम मच गया और वह आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव अमरेड़ी निवासी पीयूष सक्सेना (25) की कटरा नेशनल हाइवे पर ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीयूष पेशे से वकील थे, जो शुक्रवार सुबह को बाइक से तिलहर कचहरी जा रहे थे।
मीरानपुर कटरा पहुंचने पर उन्होंने नेशनल हाइवे को क्रास करने के लिए बाइक को मोड़ा इतने में अचानक कटरा की ओर से आ रहे ट्रक की टक्कर उनकी बाइक को लग गई। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के पहिए के नीचे आने से बुरी तरह से कुचल गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख आसपास के लोग भागे और ट्रक को रोक कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को थाने पहुंचवाया और परिजनों को हादसे की खबर दी। खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, वह आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। तभी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीयूष की शादी एक साल पहले शिवानी से हुई थी, जिसके एक आठ माह का बेटा है। पीयूष की मौत से सभी का रो-रो कर हाल बेहाल है।
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संदिग्ध हालात में दो महिलाओं की मौत