शाहजहांपुर: दो बाइकों की टक्कर में पत्नी की मौत, पति घायल

शाहजहांपुर: दो बाइकों की टक्कर में पत्नी की मौत, पति घायल

शाहजहांपुर/सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार: हरदोई रोड पर सिरौरी गांव के सामने दो बाइकों की टक्कर में दंपती घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज से गंभीर रूप से घायल महिला को बरेली रेफर कर दिया। बरेली के एक अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला पति के साथ गमी की होली मिलने मायके जा रही थी।

सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव वबक्करपुर निवासी गीता देवी(40) पत्नी अनिल कुमार का मायका कांट थाना क्षेत्र के गांव अकर्रा रसूलपुर में था। रविवार की शाम गीता पति के साथ मायके बाइक से जा रही थी। रास्ते में सिरौरी गांव के सामने उनकी बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार गीता और अनिल कुमार घायल हो गए। दंपती को मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल गीता को बरेली रेफर कर दिया। 

परिजन उसे बरेली के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन उसका शव वापस ले आए और सूचना थाना पर दी। हादसे में मामूली चोटिल अनिल ने बताया कि दो बाइक सवार शराब के नशे में थे। हादसे के बाद वह बाइक लेकर भाग गए। परिजनों में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिलाने को करें आवेदन, कल अंतिम मौका