शाहजहांपुर: सीमांकन के झाम में फंस गई अवैध निर्माण की कार्रवाई

शाहजहांपुर: सीमांकन के झाम में फंस गई अवैध निर्माण की कार्रवाई

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने के नौ महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे में विभागीय अफसर सवालों के घेरे में है। जबकि लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने अवैध निर्माण की पुष्टि करते हुए उसे हटाने की नोटिस संबंधित को दिया था, लेकिन कार्रवाई तो आज तक …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने के नौ महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे में विभागीय अफसर सवालों के घेरे में है। जबकि लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने अवैध निर्माण की पुष्टि करते हुए उसे हटाने की नोटिस संबंधित को दिया था, लेकिन कार्रवाई तो आज तक नहीं हो सकी। अब विभाग अपने ही आदेश का खंडन करते हुए फिर से सीमांकन कराए जाने के नाम पर लीपापोती शुरू कर दी। यह मामला काफी सुखिर्यों में है।

अगस्त 2021 में मोहल्ला लोधीपुर निवासी जहीर अहमद पुत्र जहूर खां ने सड़क पर अवैध निर्माण की शिकायत की थी। कहा था कि शाहजहांपुर से सीतापुर जाने वाली सड़क पर लोधीपुर में एक स्कूल के सामने सड़क की जमीन पर अवैध निर्माण कराया गया है। निर्माण का कुछ हिस्सा पूरा हो चुका है तो कुछ प्रगति पर है। यह निर्माण बिना नक्शा बनाया गया है। आरटीआई से मांगी सूचना से इसका खुलासा हुआ है।

शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग ने मामले की जांच की, जिसमें निर्माण सड़के के नौ मीटर दायरे में पाया गया। जिसके बाद विभाग ने संबंधित को नोटिस में कहा था कि उनके द्वारा गैरकानूनी ढंग से सरकार की भूमि पर नजरी नक्शा के आधार पर आंशिक भाग पर अतिक्रमण किया गया है। जो अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहा है। राजस्व विभाग से प्राप्त आख्या के अनुसार मार्ग की मध्य रेखा से 10.00 मीटर एक तरफ शासकीय भूमि है, जबकि उनके द्वारा शासकीय भूमि पर 0.40 मीटर तक अतिक्रमण किया गया है। ऐसे में अनाधिकृत निर्माण को 29 अगस्त 2021 तक खाली कर दें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस जारी हुए काफी समय बीत गया, पर आज तक कार्रवाई नहीं की। अब जब मामले की फिर से शिकायत की गई तो विभागीय अफसरों ने फिर से पत्र जारी कर संबंधित जमीन का सीमांकन कराए जाने का आदेश जारी किया है। जबकि इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने लोक निर्माण को पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए, पर विभागीय अफसर कार्रवाई करने के बजाए टाल मटौल कर रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत, हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था