शाहजहांपुर: दो पक्षों में विवाद, कई राउंड फायरिंग से दहशत

शाहजहांपुर: दो पक्षों में विवाद, कई राउंड फायरिंग से दहशत

तिलहर (शाहजहांपुर),अमृत विचार। पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान कई राउंड हवा में गोलियां चलीं। नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में दो पक्षों में लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि फायरिंग होने लगे। इससे …

तिलहर (शाहजहांपुर),अमृत विचार। पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान कई राउंड हवा में गोलियां चलीं।

नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में दो पक्षों में लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि फायरिंग होने लगे। इससे हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दौड़ाते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। नगर क्षेत्र में झगड़े और फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची।

हालांकि जब तक पुलिस पहुंची फायरिंग करने वाला पक्ष मौके से फरार हो गया। उधर इस बाबत कोतवाली प्रभारी उमेश प्रताप सोलंकी ने बताया कि नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में दो पक्षों में झगड़े की सूचना तो है, लेकिन फायरिंग जैसी कोई घटना की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर: एक साल से नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म कर रहा आरोपी गिरफ्तार