शाहजहांपुर: राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर: राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बेवजह परेशान किए जाने, कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बेवजह परेशान किए जाने, कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। कांग्रेसियों का आरोप है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी के दबाव में ईडी बेवजह परेशान कर रही है।

जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडे लिए और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय से कलक्ट्रेट की ओर कूंच करने लगे, लेकिन वहीं पर नगर निगम के पास उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया, जिस पर कांग्रेसी बिफर पड़े और झंडे लहराकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे।

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिसबल से उनकी काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़ सके। जिलाध्यक्ष के साथ वहीं धरना शुरू कर दिया गया, कांग्रेसी कलक्ट्रेट जाने पर अड़े थे, लेकिन मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए वहीं पर ज्ञापन लेकर प्रदर्शन खत्म करा दिया।

इससे पहले पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मोदी सरकार के दबाव में प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस जिस प्रकार से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, उनके साथ मारपीट की जा रही है, यह पूरा देश देख रहा है। तानशाही की सारी हदें पार कर दी गई हैं, मोदी सरकार बदले की भावना से विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता डरने और दबने वाले नहीं है। महानगर अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश के मूलभूत मुद्दो से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, इसलिए देश के किसानों, नौजवानो की आवाज को उठाने वाले राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम मोदी सरकार कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता चट्टान की भांति राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता अशफाक उल्ला खां, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, मुन्ना सिंह, तनवीर सफदर,

पूनम पांडेय, संजीव पासी, इरफान खान, रईस मियां, सुनीता सिंह, मोहनी सागर, रफी उल हसन, गौरव त्रिपाठी, फुरकान अहमद कुरैशी, फरमान खान, लक्ष्मी नारायण मिश्र, शान मोहम्मद, प्रत्यूष मिश्रा, अंबिका प्रसाद, सुधीर गुप्ता, सुशील शर्मा, सत्येंद्र त्रिवेदी, आशीष तिवारी, ओमपाल यादव, अरुणोदय मिश्रा, मो. परवेज,अंश शर्मा, सईद अंसारी, आशाराम शर्मा, देशपाल यादव, पवन द्विवेदी, सिकंदर अली, नीरज अवस्थी, मनीष कोरी, बालगोविंद यादव, इकबाल अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: कचहरी जा रहे वकील की ट्रक से कुचलकर मौत