शाहजहांपुर: नौ माह बाद एसएस कॉलेज में बरेली के प्रोफेसर आजाद ने संभाला प्राचार्य पद

शाहजहांपुर: नौ माह बाद एसएस कॉलेज में बरेली के प्रोफेसर आजाद ने संभाला प्राचार्य पद

अमृत विचार, शाहजहांपुर। लगभग नौ महीने के बाद शनिवार को आखिर स्वामी शुकदेवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एसएस कालेज) को नया प्राचार्य मिल ही गया। शनिवार को नवागत प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद ने फिल्मी अंदाज में दलबल के साथ कालेज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए वह लग्जरी गाड़ियों के …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। लगभग नौ महीने के बाद शनिवार को आखिर स्वामी शुकदेवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एसएस कालेज) को नया प्राचार्य मिल ही गया। शनिवार को नवागत प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार आजाद ने फिल्मी अंदाज में दलबल के साथ कालेज पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।

प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करने के लिए वह लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ महाविद्यालय सुबह ही पहुंच गए थे। उनके साथ बरेली कालेज बरेली के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय समेत लगभग 30-40 साथी शिक्षक भी आए थे। इस अवसर पर आजाद की पत्नी डॉ. रश्मि और बेटा मनन भी साथ रहा। शनिवार को प्रोफेसर आजाद का 48वां जन्मदिन भी था। इस तरह अपने जन्मदिन को भी उन्होंने यादगार बनाया।

प्रबंध समिति के सचिव पूर्व प्राचार्य डॉ. अवनीश कुमार मिश्र और प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने प्रोफेसर आजाद को कार्यभार ग्रहण कराकर मिठाई खिलाई और बुके देकर बधाई दी। इसी क्रम में बरेली कालेज बरेली के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय और बरेली से साथ आए तमाम साथियों ने भी प्राचार्य आजाद को फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और फोटो खिंचवाए।