Kanpur: सुधरे नहीं जरा भी हालात, इलाका बदहाल-जीना मुहाल, झाड़ू लगती नहीं, सीवर घरों में उफनाता, शौचालय पर पड़ा ताला

Kanpur: सुधरे नहीं जरा भी हालात, इलाका बदहाल-जीना मुहाल, झाड़ू लगती नहीं, सीवर घरों में उफनाता, शौचालय पर पड़ा ताला

कानपुर, अमृत विचार। महापौर बमुश्किल एक घंटे बैठीं और समस्याएं सुनकर चली गईं, पांच दिन बीत गए लेकिन हालात जरा भी नहीं सुधरे। जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर, सीवर भराव और टूटी सड़कों के कारण जीना मुहाल है। यह कहना है वार्ड-1 लक्ष्मीपुरवा के निवासियों का। महापौर प्रमिला पांडेय ने ‘महापौर आपके वार्ड’ अभियान यहीं से नए साल के पहले दिन शुरू किया था। 

अमृत विचार ने रविवार को इलाके का हाल लिया तो लोगों ने दिखाया कि किस तरह घरों में भी सीवर का पानी भरता है। पानी की लाइनों में लीकेज हैं और नाली से गुजरने के कारण घरों में गंदा पानी आता है। यहां के निवासी तमाम समस्याओं के बीच गुजर बसर कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में सीवर लाइन ध्वस्त हैं। जिन्हें वर्षों से बदला नहीं गया है। इसी कारण लोगों के घरों में सीवर भरता है। पेयजल लाइनें नाली से गुजरी हैं, जिससे घरों में गंदा पानी आता है। गंदगी चरम पर है। 

25 क्वार्टर में सीवर-नालियां जाम, गलियों में भरी गंदगी

यहां 25 क्वार्टर में सीवर लाइन और नालियां जाम हैं। शौचालय पर ताला पड़ा है। लोगों ने कहा कि जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है। सब हवा-हवाई बातें हैं। गलियों में कूड़ा पड़ा रहता है। सफाई नहीं होती है। कई बार शौचालय खुलवाने और नई सीवर लाइन डालने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। 

महापौर के आने पर लगी थी झाड़ू, सीवर पड़े चोक  

एक मिनारी मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने कहा कि जिस दिन महापौर ने कैंप लगाया था उस दिन तो झाडू लगी थी, लेकिन उसके बाद से क्षेत्र में झाड़ू नहीं लगी है। मंगली प्रसाद का हाता में तो और भी बुरी हालत देखने को मिली। लोगों ने बताया कि सीवर लाइनें पूरी तरह चोक हैं। गंदा पानी बैक-फ्लो मारता है। घरों में सीवर भरने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। 

खलवा में कूड़े के पहाड़ पर खेलते इलाके के बच्चे 

लक्ष्मी पुरवा के खलवा इलाके में कूड़े के पहाड़ जमा हैं। यहां एक मंजिल ऊंचाई तक कूड़ा सड़ रहा है। इसके ऊपर बच्चे खेलते हैं। क्षेत्र के राकेश ने बताया कि चाहे कहीं भी शिकायत कर लो यहां सफाई होती ही नहीं है। पार्षद के बस में भी सफाई कराना नहीं है।

33 % शिकायतों का समाधान बाकी के लिए निर्देशित किया

वार्ड की समस्याएं दूर करने के लिये महापौर ने चाचा नेहरू अस्पताल में कैंप लगाया था। इसमें 21 शिकायतें आईं। महापौर कैंप कार्यालय का दावा है, कि 7 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया था। 14 शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।

लक्ष्मीपुरवा वार्ड मलिन बस्ती से घिरा है। पिछले पार्षद ने 10 वर्ष कोई काम नहीं किया। धीरे-धीरे समस्याओं को दूर किया जा रहा है। महापौर पूरा सहयोग कर रही हैं। 25 लाख से झाडू वाली गली में सीवर लाइन पड़नी शुरू हो गई है। 15वें वित्त में 60-70 लाख रुपये से नई सीवर लाइन पड़ेगी। अमृत योजना में वार्ड को शामिल कराया है। इसके तहत भी कार्य होंगे। क्षेत्र को भरपूर पानी मिलेगा। - विकास साहू, पार्षद

यह भी पढ़ें- School Closed: कानपुर में भीषण ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, 9 से 12 तक के विद्यार्थी ऐसे कर सकेंगे पढ़ाई...