Mirzapur News : सपा नेता हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
अमृत विचार, मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को कटरा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। छेड़खानी के विरोध की रंजिश में सपा कार्यकर्ता को नए साल के पहले दिन ही मौत के घाट उतार दिया था।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली निवासी युवा सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा (22) बुधवार की रात किसी काम से बाहर गया था। रात्रि 10 बजे के करीब अपने घर आ रहा था। हरना की गली तुलसी चैक के पास विपक्षियों ने छेड़खानी के विरोध की रंजिश को लेकर प्रियांशु पर हमला कर दिया था। विपक्षियों ने प्रियांशु पर कुल्हाड़ी से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे। मृतक प्रियांशु के पिता सुरेश चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत तीन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने पेहटी चैराहा व घर के पास शव रखकर जाम लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी हरना की गली निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस की जांच में एक और आरोपी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित पेहटी का चैराहा निवासी गुलशन कुमार कसेरा, तुलसी चैक निवासी अनुराग उर्फ सोनू कसेरा व नउवा टोला निवासी निलेश सिंह उर्फ गोलू कसेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कटरा कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अन्य तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : दो बिस्वा की जगह सात बिस्वा जमीन का करवा लिया बैनामा