Etah News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति समेत आठ लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट
एटा के जैथरा स्थित लालपुर जहांगीराबाद का मामला
अमृत विचार, लखनऊ : एटा जनपद के जैथरा थाना अंतर्गत लालपुर जहांगीराबाद में अंजली (20) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या कर आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हालांकि, मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन और दहेज हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
मूलरूप से औरैया जनपद के सहायल स्थित कचरला निवासी राजेश सक्सेना ने बेटी अंजली की शादी 9 जुलाई 2024 को एटा के लालपुर जहांगीराबाद के विनीत सक्सेना से की थी। लिखित शिकायत में पिता राजेश ने बताया कि उन्होंने शादी में सात लाख रुपये खर्च कर ससुराल वालों को काफी दहेज दिया था। बावजूद इसके विनीत एक लाख रुपये और बुलेट की मांग को लेकर अंजली को शारीरिक व मानसिक रुप से यातनाएं देता था। पिता ने बताया कि इस सम्बन्ध में बेटी ने एटा के सम्बन्धित थाने में पति व ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने दम्पति के बीच समझौता करा दिया था। आरोप है कि रविवार को विनीत ने उन्हें फोन पर अंजली की मौत होने की जानकारी दी थी। इसके बाद वह सपरिवार लालपुर जहांगीराबाद पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटी का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा था।
जिसके बाद परिजन दहेज हत्या की आशंका जताने लगे। इस पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ससुराल पक्ष के लोग शव छोड़कर भाग निकले। पुलिस की जांच में गर्दन और शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज पिता राजेश की लिखित शिकायत पर पति विनीत सक्सेना, विपिन, विवेक, विनय, विजय, सुमन, सुरेंद्र और रीता पर दहेज हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर जैथरा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, ससुराल वालों की तलाश में पुलिस रिश्तेदारों के घर पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : डीएम से मिलेंगे प्रधान, बात नहीं बनी तो नौ से बेमियादी धरना