Exclusive: पीजीआई में बनेगा एफएनबी स्पाइन सेंटर, स्पाइन सर्जरी में दो साल का कोर्स भी होगा शुरू
On
कानपुर, विकास कुमार। स्पाइन मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए जीएसवीएसएस पीजीआई में पांचवी मंजिल पर एफएनबी स्पाइन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में स्पाइन में होने वाली जटिलताओं को कम करने के उपायों के साथ जटिलता के कारणों का पता लगाया जाएगा। सेंटर में स्पाइन सर्जरी का दो साल का कोर्स भी संचालित होगा।
जीएसवीएसएस पीजीआई के न्यूरो विभाग की ओपीडी में प्रतिमाह दो हजार से अधिक मरीज स्पाइन संबंधी समस्या लेकर आते हैं। प्रतिदिन औसतन 40 मरीज भर्ती किए जाते हैं। इसे देखते हुए ही एफएनबी स्पाइन सेंटर बनाने का फैसला हुआ है। पीजीआई के नोडल डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि स्पाइन सेंटर के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन में आवेदन किया गया है। सेंटर में स्पाइन सर्जरी का दो साल का कोर्स संचालित किया जाएगा। स्पाइन में आने वाली जटिलताओं पर शोध किए जाएंगे। इससे न्यूरो विभाग पर दबाव कम होगा, न्यूरो सर्जन सिर्फ न्यूरो से संबंधित मरीज ही देखेंगे।
पीजीआई में आएगी ओआर्म मशीन
जीएसवीएसएस पीजीआई में अत्याधुनिक स्पाइन सेंटर बनाने की तैयारी भी चल रही है। इसके लिए आधुनिक सर्जिकल इमेजिंग सिस्टम (ओआर्म सिस्टम) लगेगा। इससे सर्जरी के दौरान 2डी और 3डी रियल टाइम इमेज मिलती रहेंगी। मरीज के जिस अंग व हिस्से में दिक्कत होगी, मशीन उसकी सटीक जानकारी देगी।
रोबोटिक्स सर्जरी के लिए लिया प्रशिक्षण
पीजीआई में जल्दी ही स्पाइन और ब्रेन की सर्जरी में रोबोट मदद करेगा। नोडल डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि रोबोट को ऑपरेशन थिएटर में लगाया जाएगा। सेंटर में एक करोड़ 60 लाख से आए नेविगेशन सिस्टम का ट्रायल पूरा हो चुका है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने रोबोटिक्स सर्जरी के लिए प्रशिक्षण लिया है।