लखीमपुर खीरी : बाघ को जंगली सुअर का शिकार करते देख रोमांचित हुए सैलानी

किशनपुर रेंज में पर्यटकों ने मोबाइल में किया कैद, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी : बाघ को जंगली सुअर का शिकार करते देख रोमांचित हुए सैलानी

पलिया कलां/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर वन्य जीव विहार में सैलानियों ने बाघ को जंगली सुअर का शिकार करते देखा तो वह रोमांचित हो उठे। कई लोगों ने उसका शिकार करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  बाघ सुअर का पीछा कर उस पर झपटता है और उसके बाद उसकी गर्दन काटकर उसे अपना शिकार बना लेता है।

सोमवार को सैलानी किशनपुर सेंचुरी में घूम रहे थे। इसी बीच उनकी नजर झाडियों से निकलकर सुअर को दौड़ा रहे बाघ पर पड़ी। यह देख  सैलानियों के रोंगटे एक बार तो खड़े हो गए, लेकिन साथ इस नजारे ने उन्हें रोमांचित कर दिया। सैलानियों ने सुअर का शिकार करते समय मोबाइल में वीडियो बनाया। करीब 20 सेकेंड के वीडियो में जंगल में सुअर को सामान्य रूप से जाता देखा जा रहा है। इसी बीच  एक बाघ दबे पांव जंगल की झाड़ियां से बाहर निकलता है और इसके बाद वह करीब 100 मीटर तक छलांग लगाने के बाद जंगली सुअर का पीछा कर उसे दबोच कर गिरा देता है। इसी बीच जंगली सुअर के  मुंह से निकली एक चीख सुनाई पड़ती है और इसके बाद बाघ उसकी गर्दन काट अपना शिकार बना लेता है। किशनपुर सेंचुरी के निकटवर्ती एक फार्म पर रहने वाले प्रमुख वाइल्डलाइफ  जसवंत सिंह कलेर ने बताया कि किशनपुर वन्य जीव विहार में पर्यटक लोकेश ने यह दुर्लभ वीडियो बेल डंडा से गेस्ट हाउस की ओर जाने वाले मार्ग पर शूट किया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित मोहन वर्मा ने बताया कि जंगल में बाघों के शिकार किए जाने की यह सामान्य प्रक्रिया है। किशनपुर सेंचुरी में इन दिनों बाघों की खूब साइटिंग हो रही है। बाघ के शिकार किये जाने का वीडियो किसी सैलानी ने बना लिया, तो यह उसकी किस्मत है। वरना ऐसे नजारे सबको रोज कहां मिलते हैं।

ये भी पढ़ें - खीमपुर खीरी: गौशालाएं देखने पहुंचे बीडीओ के निर्देश-ठंड से पशुओं को बचाएं