Ayodhya News : ट्रैक्टर खरीदने आए किसान से छीने 4.30 लाख 

Ayodhya News : ट्रैक्टर खरीदने आए किसान से छीने 4.30 लाख 

अयोध्या, अमृत विचार : कोतवाली रुदौली के भेलसर इलाके में पुराना ट्रैक्टर खरीदने आए लखीमपुर जिले के एक किसान से बाइक सवार दो युवकों ने चार लाख तीस हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा कस्बा, कोतवाली मोहम्मदी जनपद लखीमपुर के निवासी खालिद पुत्र अजीज सोमवार को रुदौली के भेलसर में स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी से पुराना ट्रैक्टर खरीदने के अपराह्न करीब तीन बजे बस से उतरे। बस से उतर कर सड़क किनारे बैठकर वह लघुशंका करने लगे। इस दौरान बाइक से आए दो युवक 4.30 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर अयोध्या की ओर फरार हो गए।

खालिद के शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़े व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्किल के सभी थानों की पुलिस ने अपने अपने इलाके में नाकाबंदी कर दी। सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : मांगों को लेकर अनशन, किया धरना-प्रदर्शन