School Closed: कानपुर में भीषण ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, 9 से 12 तक के विद्यार्थी ऐसे कर सकेंगे पढ़ाई...

School Closed: कानपुर में भीषण ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, 9 से 12 तक के विद्यार्थी ऐसे कर सकेंगे पढ़ाई...

कानपुर, अमृत विचार। शीतलहर के चलते 11 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सभी स्कूल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से दिए गए निर्देश पर बंद हुए हैं। निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 11 जनवरी अवकाश घोषित रहेगा।  

WhatsApp Image 2025-01-06 at 5.59.08 PM

इसके अलावा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, वे स्कूल 7 से 11 तक शीतलहर के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन कराएंगे। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किया जाएगा। 

ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओ में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर का प्रयोग किया जाएगा। ठंड के चलते विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया गया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से यह सलाह दी गई है कि ऐसे गर्म कपडे़ जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय आये।

यह भी पढ़ें- Exclusive: पीजीआई में बनेगा एफएनबी स्पाइन सेंटर, स्पाइन सर्जरी में दो साल का कोर्स भी होगा शुरू