संभल: गलती से ट्यूबवेलों की लाइन काटने पर किसानों ने लाइनमैनों को बनाया बंधक

संभल: गलती से ट्यूबवेलों की लाइन काटने पर किसानों ने लाइनमैनों को बनाया बंधक

संभल/असमोली, अमृत विचार। बिल जमा होने के बाद भी ट्यूबवेल की लाइन काटने पर गुस्साए किसानों ने लाइमैनों को बंधक बना लिया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर लाइनमैन को छोड़ा गया। विद्युत विभाग द्वारा बिजली का बिल जमा करने की एकमुश्त योजना के अंतर्गत किसानों को बिजली बिल पर लगा ब्याज माफ करने …

संभल/असमोली, अमृत विचार। बिल जमा होने के बाद भी ट्यूबवेल की लाइन काटने पर गुस्साए किसानों ने लाइमैनों को बंधक बना लिया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर लाइनमैन को छोड़ा गया।

विद्युत विभाग द्वारा बिजली का बिल जमा करने की एकमुश्त योजना के अंतर्गत किसानों को बिजली बिल पर लगा ब्याज माफ करने की योजना चल रही है। विभाग बिल जमा न करने वाले किसानों की लाइन काट रहा है। इसी के चलते एंचोड़ा कंबोह विद्युत उपकेंद्र के गांव सतुपुरा में पांच किसानों के ट्यूबवेलों की लाइन काट दी गई, इनमें से चार किसानों के बिल भी जमा थे।

संबंधित किसान जब खेत पर पहुंचे तो उनको लाइन काटने की जानकारी मिली। किसानों ने फोन पर विभाग को लाइन काटने की सूचना दी तो पता चला कि उनकी ओर से बिल जमा नहीं किया गया होगा। इस लिए ट्रांसफार्मर से ट्यूबवेलों की सप्लाई काट दी गई है। किसानों ने बताया कि वह बिल जमा कर चुके हैं। सिर्फ पांचवें किसान मुनिदेव का ही बिल जमा नहीं है। इस पर विभाग ने लाइनमैन विशंभर सिंह और समरपाल को ट्यूबवेलों की लाइन जोड़ने के लिए भेज दिया।

लाइनमैन जब लाइन जोड़ने के लिए मौके पर पहुंचे तो गुस्साए किसानों ने उनको बंधक बना लिया। किसानों ने कहा कि बिल जमा होने के बाद बेवजह लाइन क्यों काटी। लाइनमैनों ने अपनी गलती भी मानी, लेकिन उनको नहीं छोड़ा गया। इसके बाद बंधक लाइनमैनों ने एसडीओ को पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीओ ने किसानों से फोन कर विभाग की गलती मानी और लाइनमैन को छोड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद किसानों ने भविष्य में इस तरह की गलती न करने की चेतावनी देने के बाद लाइनमैनों को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: बाइक शोरूम मालिक को तीन युवकों ने लगाया चुना, तीन लाख रुपये की नगदी लेकर फारार