सुरक्षित हैं रूसी पत्रकार असलमोवा, दूतावास ने दी जानकारी

सुरक्षित हैं रूसी पत्रकार असलमोवा, दूतावास ने दी जानकारी

बेलग्रेड। रिपब्लिक ऑफ कोसोवो में हिरासत में ली गई रूस के कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार की संवाददाता डारिया असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है। सर्बिया में रूसी दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि उनको हिरासत में लेने का कोई आधार ही नहीं है। असलमोवा को कुछ समय पहले कोसोवो गणराज्य …

बेलग्रेड। रिपब्लिक ऑफ कोसोवो में हिरासत में ली गई रूस के कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार की संवाददाता डारिया असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है। सर्बिया में रूसी दूतावास ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि उनको हिरासत में लेने का कोई आधार ही नहीं है। असलमोवा को कुछ समय पहले कोसोवो गणराज्य में हिरासत में लिया गया था। इससे पहले दिन में गणतंत्र के आंतरिक मंत्री, ज़ेलाल स्वेक्ला ने कहा कि असलमोवा को कोसोवो सीमा पर गणतंत्र में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया था, और उन पर बिना सबूत के जासूसी का आरोप है।

वहीं रूसी दूतावास ने कहा कि फिलहाल असलमोवा सुरक्षित है और मध्य सर्बिया में है। दूतावास ने कहा कि झूठे आरोप के तहत कोसोवरों ने असलमोवा को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं कर दिया और अजीब तरह से उन पर ‘रूसी गुप्त सेवाओं के लिए काम करने’ का आरोप लगाया। उन्हें कई घंटों तक हिरासत में रखा, उनके सेल फोन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया और तलाशी के लिए उनका सारा निजी सामान ले लिया।

रूसी दूतावास ने तुरंत इस घटना की सूचना इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मिशनों, विशेष रूप से, कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम प्रशासन मिशन (यूएनएमआईके) साथ ही संयुक्त राष्ट्र सचिवालय को दी। रूसी दूतावास ने कोसोवो के अंतरिम स्वशासी निकायों द्वारा असलमोवा को हिरासत में लिए जाने को निराधार बताया है और इसे मीडिया की स्वतंत्रता सहित बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। दूतावास ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सचिवालय, यूएनएमआईके, ओएससीई (यूरोप में सुरक्षा और सहयोग के लिए संगठन) कोसोवो में मिशन, यूरोपीय संघ के कानून मिशन और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से घटना का तत्काल और उचित सार्वजनिक समाधान की अपील करते हैं।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान: इमरान खान के राजनीतिक दल के विधायक पर हमला, भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों की मौत

ताजा समाचार

मुरादाबाद  : कोतवाली पुलिस संग एसओजी भी खोज रही डिवाइस व लुटेरे, प्रभारी निरीक्षक बोलीं- छानी सड़क, देखे फुटेज पर कोई साक्ष्य नहीं मिला
अमेठी लोकसभा सीट से कल 12:00 बजे नामांकन कर सकते हैं राहुल गांधी
संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए फिलिस्तीन के आवेदन पर किया जाएगा पुनर्विचार, भारत ने जताई उम्मीद 
बहराइच में 15 हजार बच्चों की हुई स्क्रीनिंग, 12 बच्चे मिले अनुवांशिक बीमारियों से पीड़ित, मेडिकल कालेज में होगा इलाज
अमेरिका में फिलिस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, कार्रवाई नहीं करने पर यूसीएलए की आलोचना
मुरादाबाद : हेलो! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, आपका बेटा जेल जा रहा है...साइबर ठगों ने बदला ठगी का ट्रेंड