लखीमपुर-खीरी: सहज जनसेवा केन्द्र से दो लाख रुपए की नगदी उड़ाई, रिपोर्ट दर्ज 

लखीमपुर-खीरी: सहज जनसेवा केन्द्र से दो लाख रुपए की नगदी उड़ाई, रिपोर्ट दर्ज 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले के थाना पढ़ुआ क्षेत्र के गांव बिनौरा स्थित सहज जनसेवा केंद्र से दो लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई। केंद्र संचालक ने एक युवक को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है। 

गांव बिनौरा निवासी रामू पुत्र बनवारी ने बताया कि उसका गांव में ही सहज जनसेवा केन्द्र है, जिसमे इलैक्ट्रिक और मोबाइल की दुकान है। वह जनसेवा केंद्र में रुपए की जमा व निकासी का भी काम करता है। घटना 26 अप्रैल की है। वह अपनी रिश्तेदारी में होने वाले एक शादी समारोह में चला गया था।  अपनी दुकान अपने भाई श्यामू की देख रेख में कर दिया। 

दोपहर करीब 2 बजे  दुकान की रैक में रखे  दो लाख रूपये नादिर पुत्र छोटन्ने ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी कर लिए और भाग निकला। वह अब तक आरोपी की तलाश करता रहा, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: ट्रेन से कटकर किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम