लखीमपुर-खीरी: बाइक सवार दंपती से लूट मामले की तीसरे दिन दर्ज की रिपोर्ट, पुलिस पर उठे सवाल 

लखीमपुर-खीरी: बाइक सवार दंपती से लूट मामले की तीसरे दिन दर्ज की रिपोर्ट, पुलिस पर उठे सवाल 

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर दंपती के साथ हुई लूट मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने तीसरे दिन रिपोर्ट दर्ज की है। गंभीर घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करने में देरी करने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। 

थाना नीमगांव के गांव पिपरिया निवासी अमित यादव पुत्र श्रीकृष्ण यादव 28 अप्रैल 24 को वह अपने बड़े भाई की की ससुराल गांव बेडनापुर जा रहे थे। बाइक पर उनकी पत्नी पम्मी यादव भी बैठी हुई थी।

शाम करीब साढ़े सात बजे पीलीभीत बस्ती हाईवे पर भरत कमला इण्टर कालेज पनगी के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली थी और तमंचे के बल पर मपत्नी के पहने हुए कानो से सोने के झाले व सोने की चेन लूटकर  बेडनापुर की तरफ भाग निकले थे। उन्होंने उसी दिन घटना की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने पहली मई को घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सहज जनसेवा केन्द्र से दो लाख रुपए की नगदी उड़ाई, रिपोर्ट दर्ज