मुरादाबाद : हेलो! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, आपका बेटा जेल जा रहा है...साइबर ठगों ने बदला ठगी का ट्रेंड

साइबर क्राइम : पुलिस अधिकारी बनकर कर रहे हैं फोन, पापा, मुझे बचा लो...कहे तो पहले अपने बेटे या बेटी से संपर्क करो, नहीं तो ठगे जाओगे

मुरादाबाद : हेलो! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, आपका बेटा जेल जा रहा है...साइबर ठगों ने बदला ठगी का ट्रेंड

मुरादाबाद, अमृत विचार। हेलो मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं...आपका बेटा जेल जा रहा है। गलत संगत में पड़ चुका है, ये पकड़ा गया है...। जी हां, मोबाइल पर कुछ इस तरह की कॉल आ रही हैं...आप ऐसी कॉल से घबराए नहीं पहले अपने बेटे के बारे में जांच-परख लें। तभी कॉल करने वाले की बात पर ध्यान दें। इन दिनों साइबर क्राइम सेल में इस तरह की ठगी वाले मामलों की संख्या सर्वाधिक है। लोग अपने बेटे या अन्य परिजन का कुछ पता लगाए बगैर अचानक घबरा जा रहे हैं और संबंधित ठग को मुंह मांगी रकम गूगल-पे या अन्य माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर कर दे रहे हैं।

इसी तरह का एक मामला अभी 28 अप्रैल सिविल लाइन क्षेत्र के सतीश त्रिवेदी के सामने आया है। वह भी ठगी के शिकार हुए हैं। इन्होंने ठग के खाते में गूगल-पे करने के बाद साइबर क्राइम सेल पहुंचकर घटना बताई। सतीश ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है। तीन दिन पहले उनके मोबाइल पर फोन आया। कॉलर बोला कि आपका बेटा तीन-चार लोगों के साथ पकड़ा गया है। वैसे तो ये अच्छे घर का लग रहा है, इसलिए आपको फोन कर रहा हूं। लेकिन, क्या करें ये गलत संगत में पड़ गया है। इसे कम से कम दो साल के लिए जेल भेज रहा हूं। अगर आप 40,000 रुपये जमा कर सकें तो ठीक है, कुछ हेल्प करेंगे।

सतीश ने बताया कि कॉलर की इतनी बात सुनकर वह घबरा गए और बेटे के बारे में कुछ जानने की कोशिश तक नहीं की और ठग की तरफ से दिए गए गूगल-पे पर उन्होंने तुरंत 10,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, कुछ देर बाद जब बेटे का फोन उनके मोबाइल पर आया तो उन्होंने उससे कुशलक्षेम पूछी तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और वह पुलिस लाइन पहुंचकर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

साइबर क्राइम सेल कर्मियों ने बताया कि इधर तीन-चार महीनों में ठगों ने साइबर अपराध का ट्रेंड बदला है। अब वह अपने को पुलिस अधिकारी बताकर कॉल करते हैं और ठगी कर ले रहे हैं। इस तरह से पिछले कुछ महीने से साइबर क्राइम सेल में कई मामले आ चुके हैं। साइबर क्राइम सेल प्रभारी ऋतिक पाठक ने बताया, कई पीड़ित बताते हैं कि साइबर ठग वीडियो कॉल करते हैं और उसमें पुलिस वर्दी पहने दिखते हैं। इसलिए उनके फर्जी होने पर संदेह ही मुश्किल रहता है। सेल प्रभारी ने बताया कि इतना ही नहीं, अपने को पुलिस अधिकारी बताने वाले साइबर ठग आमजन के भाव से खेलते हैं।

अप्रैल में आए 75 मामले
सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश, तस्वीरें, वीडियो व अन्य आपत्तिजनक वाले मामले भी बढ़ रहे हैं। इस तरह के कुल 75 मामले अप्रैल महीने में साइबर क्राइम सेल में दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे 15-15 प्रकरण सिविल लाइन और मझोला थाना क्षेत्र के दर्ज हुए हैं। 11 मामले कटघर थाना क्षेत्र से आए हैं। पाकबड़ा थाना क्षेत्र से चार और मुगलपुरा, कांठ व बिलारी थाना क्षेत्र से साइबर क्राइम के तीन-तीन प्रकरण दर्ज हुए हैं। इन मामलों में व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम चेटिंग के भी प्रकरण हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि अपरिचित से चेटिंग करने में बचें और यदि कोई मैसेज आए तो जवाब न दें।

साइबर क्राइम विशेषज्ञों की सलाह

  • नकली ट्रेंडिंग से सतर्क रहें।
  •  धोखाधड़ी नौकरी के ऑफर से सावधान रहें।
  • स्कैमर को अपनी मेहनत व प्रतिभा का लाभ न लेने दें।
  • गूगल से कस्टमयर केयर या अन्य कोई नंबर लेने से पहले उसकी हकीकत जरूर परखें।
  • कॉलर के कहने पर एनीडेस्क एप या अन्य काेई एप डाउनलोड न करें, न ही उनके भेजे गए लिंक पर क्लिक करें।

स्काइप धोखे से स्वयं को सुरक्षित रखें
साइबर ठग अपने को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को फोन कर रहे हैं और वह रिश्तों-भाव से खिलवाड़ कर लोगों को ठग रहे हैं। बेहतर होगा कि जब काेई ऐसी कॉल आए तो पहले आप अपने बेटा-बेटी के बारे में जांच लें, तभी काॅलर की बात को तवज्जो दें। धोखेबाज नकली पुलिस अधिकारी बनकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे-स्काइप पर आते हैं और आपको डराकर पैसे या व्यक्तिगत जानकारी लेते हैं। ऐसे स्काइप धोखे से स्वयं को सुरक्षित रखें। - सुभाष चंद्र गंगवार, नोडल अधिकारी साइबर क्राइम/एसपी ट्रैफिक

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी बुद्धि विहार की झील, कार से भाग रहे युवक पर कई राउंड फायरिंग

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी कौशाम्बी, बांदा और फतेहपुर के प्रत्याशियों के समर्थन में आज करेंगे जनसभा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
आगरा में नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी,जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में PM मोदी की सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात...दूसरे जनपदों से भी पहुंची पुलिस फोर्स
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी को लाया गया मुंबई, अदालत में किया जाएगा पेश 
दिल्ली पुलिस का एक्शन, अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप