Farrukhabad: रेलवे ट्रैक पर मिला मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव; इलाके में फैली सनसनी

Farrukhabad: रेलवे ट्रैक पर मिला मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव; इलाके में फैली सनसनी

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल कालेज के छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। वह इटावा जिले का रहने वाला था। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। 

कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर के पास मेडिकल कालेज के छात्र अभिषेक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक छात्र अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा का रहने वाला था। मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज नाला बघार से बीएससी नर्सिंग कर रहा था। अभिषेक के साथ उसके मामा का लड़का प्रांशु रहता था।

प्रांशु ने बताया दोनो ने साथ में खाना खाया था। रात हो गई थी अभिषेक अपने कमरे की चाबी लेकर चला गया। वह कोतवाली फतेहगढ़ के जनता स्कूल वाली गली के सामने रहता था। सुबह जब राहगीरों ने रेलवे ट्रेक पर शव पड़ा देखा। तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास पुलिस को घड़ी, ब्लूटूथ, मोबाइल आदि सामान मिला है। कोतवाल हरिश्याम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक