रुद्रपुर: निरिक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने जब पूछा …कब से झाड़ू नहीं लगी है?

रुद्रपुर: निरिक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने जब पूछा …कब से झाड़ू नहीं लगी है?

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण में हो रही सुस्ती पर उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री धामी ने कोविड वार्ड सहित कई कक्षों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन रूम में जाकर टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जल्द निर्माण कराने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण में हो रही सुस्ती पर उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री धामी ने कोविड वार्ड सहित कई कक्षों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन रूम में जाकर टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जल्द निर्माण कराने को निर्देशित किया।

मतदान दिवस के तीसरे दिन रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में अचानक उनका कार्यक्रम तय होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री के आने की खबर पाकर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। मुख्यमंत्री धामी ने पहले कॉलेज में रजिस्ट्रेशन हॉल से लेकर वैक्सीनेशन रूम और फिर एक मंजिल पर कक्ष देखे।

कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ठेकेदार को बुलाकर उससे प्रगति रिपोर्ट जानी। गौरतलब है कि कॉलेज में फैकल्टी भवन निर्माण किया जा रहा है। जिसमें हॉस्टल और चिकित्सकों व पैरामिडिकल स्टाफ के लिए आवास भी बनने हैं। लेकिन सुस्त गति से चल रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य नहीं होना बड़ी लापरवाही है। इस दौरान निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीता रतूड़ी, पीएमएस डॉ. देवेंद्र पंचपाल, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

…कब से झाड़ू नहीं लगी है!
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री जब रजिस्ट्रेशन हॉल से एक मंजिल पर बनीं ओपीडी रूम का निरीक्षण करने पहुंचे तो सीढ़ियों और फ्लोर के फर्स पर धूल देख उन्होंने पीएमएस से पूछा कि, कब से झाड़ू नहीं लगाई गई है। इस पर अधिकारी सन्न रह गए। उन्होंने कहा कि अस्पताल और कॉलेज दोनों में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड वार्ड में भी निरीक्षण किया तो वहां वार्ड रूम में काफी कपड़े स्टोर देखे, जिसे देखकर उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताई।