रुद्रपुर: चोरी की बिजली से रोशन कर रहे थे घर, 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ बिजली विभाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी प्रथम विद्युत वितरण अंशुल मदान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 22 सितंबर को उन्होंने अपने व सर्तकता विभाग की टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली …

रुद्रपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ बिजली विभाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी प्रथम विद्युत वितरण अंशुल मदान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 22 सितंबर को उन्होंने अपने व सर्तकता विभाग की टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान उन्हें 13 परिसरों में मेन लाइन में कटिया डालकर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। जिसमें अमित, सुरजीत कुमार, पवन कुमार, गोपाल, सुमित कुमार, विपिन कुमार, दलीप कुमार, विष्णु अग्रवाल, रवि चन्द्र, अनीश कुमार अरोडा निवासी कस्तूरी वाटिका बगवाडा, बद्री निवासी बगवाडा भट्टा, अरशद अली और जमीला बेगम निवासी प्रीत बिहार फेज -5 फाजलपुर महरौला के परिसर शामिल है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान छापामार टीम में अवर अभियंतता भदईपुरा पारूल कुमार, लाइन कर्मी रूप बसंत, पुलिस निरीक्षक सतर्कता शरद चौधरी व सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर