IIFA पुरस्कार के 23वें सीजन में परफॉर्म करेंगे रणवीर सिंह, अबू धाबी के यास द्वीप में होगा आयोजित

IIFA पुरस्कार के 23वें सीजन में परफॉर्म करेंगे रणवीर सिंह, अबू धाबी के यास द्वीप में होगा आयोजित

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अगले साल अबू धाबी के एतिहाद एरेना में होने वाले इंडियन इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के 23वें संस्करण में मंचीय प्रस्तुति देंगे। आईफा पुरस्कार समारोह 10 और 11 फरवरी, 2023 को अबू धाबी के यास द्वीप पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगीत और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अगले साल अबू धाबी के एतिहाद एरेना में होने वाले इंडियन इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के 23वें संस्करण में मंचीय प्रस्तुति देंगे। आईफा पुरस्कार समारोह 10 और 11 फरवरी, 2023 को अबू धाबी के यास द्वीप पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगीत और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां एक स्थान पर होंगी।

ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘हर-हर महादेव’ का प्रदर्शन बाधित करने के आरोप में राकांपा नेता आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज

अबू धाबी के पास बसे जिस यास द्वीप पर यह कार्यक्रम होना है, रणवीर उसके ब्रांड एंबैस्डर भी है। यह कार्यक्रम लगातार दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात के द्वीप में आयोजित किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि वह समारोह में प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हैं। अभिनेता ने एक बयान में कहा कि मैं आईफा में फिर एक बार अपनी मंचीय प्रस्तुति देने जा रहा हूं।

इस बार मैं इसलिए भी ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि मैं यास आईलैंड पर यह पेशकश देने वाला हूं। यह मेरे लिए घर से दूर घर जैसा है। दुनिया की एक बेहतरीन और शानदार जगह का ब्रांड एंबैस्डर होने के नाते मैं फिल्म जगत के अपने दोस्तों को यह जगह घुमाने के लिए बेकरार हूं। मैं यास में अब तक के सबसे अविश्वसनीय आईफा अनुभव की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे पता है कि यह हर संभव तरीके से अलग होगा। रणवीर के अलावा, सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और कृति सेनन सहित अन्य फिल्मी हस्तियां इस समारोह में हिस्सा लेंगी।

ये भी पढ़ें:-Poonam Pandey Photos : बीच पर बोल्ड हुईं पूनम पांडे, फ्लॉन्ट की बिकिनी बॉडी…तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल