रानीखेत: सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
रानीखेत, अमृत विचार। चिलियानौला नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभासदों व निर्माणाचार्यों ने ईओ व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासद ने पालिका कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सोमवार तक हाईवे का पूर्ण विवरण नहीं दिए जाने …
रानीखेत, अमृत विचार। चिलियानौला नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभासदों व निर्माणाचार्यों ने ईओ व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासद ने पालिका कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सोमवार तक हाईवे का पूर्ण विवरण नहीं दिए जाने पर 3 अक्टूबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। काफी समय से भुगतान न होने से नाराज पालिका निर्माणाचार्यों ने भी धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया।
पालिका कार्यालय परिसर में प्रदर्शनकारी सभासद ने कहा कि 9 मई को अंतिम बैठक में उन्होंने आय-व्यय का विवरण मांगा जो वर्तमान समय तक नहीं दिया गया है। कहा की बाद में विवरण सभासदों के घर भेजा गया। विवरण में ऐसी सामग्री की खरीद की गई थी जो बोर्ड बैठक में पास नहीं हुई थी। इस संबंध में ईओ और पालिका अध्यक्ष से वार्ता करने की कोशिश की तो कभी ईओ अवकाश पर रहते तो कभी पालिकाध्यक्ष कार्यालय से नदारद रहती हैं।
सभासदों ने शीघ्र बैठक बुलाने, पालिका क्षेत्र में शिवर निस्तारण की व्यवस्था करने सहित कई मांगे उठाई। निर्णय लिया गया कि सोमवार तक ईओ व पालिकाध्यक्ष के संतोषजनक जवाब न देने पर धरना प्रारंभ कर दिया जाएगा। वही भुगतान न होने पर पालिका के निर्माणाचार्य भी सांकेतिक धरने पर डटे रहे।
इस अवसर पर सभासद अरुण रावत, नवल किशोर पांडे, दीप कुमार सहित ठेकेदार सोनम बिष्ट, मनोज बिष्ट, सुंदर कुर्वाबी, किशन जलाल, दिकपाल कुर्वाबी आदि मौजूद थे।