रामपुर : प्रधानमंत्री ने जिस अमृत सरोवर का मन की बात में जिक्र किया, उसी में डूबकर छात्र की मौत
रामपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को शाहबाद तहसील के पटवाई में बनाए गए देश के पहले अमृत सरोवर का जिक्र किया था। इसी अमृत सरोवर में बुधवार को एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। सरकारी स्कूल के शिक्षक बिना किसी अधिकारी की अनुमति के अमृत सरोवर में बच्चों को तैराकी …
रामपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को शाहबाद तहसील के पटवाई में बनाए गए देश के पहले अमृत सरोवर का जिक्र किया था। इसी अमृत सरोवर में बुधवार को एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। सरकारी स्कूल के शिक्षक बिना किसी अधिकारी की अनुमति के अमृत सरोवर में बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिलाने ले गए। इसी बीच एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पांच शिक्षकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
बुधवार को सुबह 11 बजे उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बच्चों को बिना परमीशन के पटवाई के अमृत सरोवर में तैराकी का अभ्यास कराने के लिए ले गए। जहां सातवीं कक्षा में पढ़ रहे जुनैद (11) पुत्र इरशाद आलम की सरोवर में डूब कर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
परिजनों का आरोप है की शिक्षक स्टाफ छात्रों की बिना गिनती किए तैराकी को लेकर गए थे, तथा बिना गिनती किए ही बच्चों को तैराकी कराके वापस विद्यालय ले गए। जिसमें स्टाफ की लापरवाही के चलते सातवीं कक्षा में पड़ रहे जुनैद की डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया की जब दोपहर दो बजे तक उनका बेटा स्कूल से घर नहीं पहुंचा, तो वह स्कूल पहुंचे। जहां स्टाफ से पूछा तो किसी ने कहा कि बच्चों को अमृत सरोवर की सैर कराने लेकर गए थे। इसके बाद से किसी से कुछ बताया नहीं।
इसके बाद आनन-फानन में परिजन अमृत सरोवर पहुंचे। जहां छात्र का शव सरोवर में तैरता दिखाई दिया। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना थाना पटवाई को दी गई। जिस पर पुलिस ने शव को निकलवाकर कब्जे में ले लिया जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाअध्यक्ष पटवाई हरेंद्र सिंह यादव ने बताया की तहरीर आई है जिसकी जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ना चिंताजनक: पायलट