रामपुर : ओवरलोड लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली दो हिस्सों में बंटी, खंभा टूटा

रामपुर : ओवरलोड लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली दो हिस्सों में बंटी, खंभा टूटा

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर ओवरलोड लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली दो हिस्सों में बंट गई। जिस कारण से डिवाइडर के बीच लगा लाइट का खंबा भी चकनाचूर हो गया। इन ओवरलोड वाहनों पर ना तो ट्रैफिक पुलिस और ना ही क्षेत्रीय पुलिस का बस चलता है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। …

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर ओवरलोड लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली दो हिस्सों में बंट गई। जिस कारण से डिवाइडर के बीच लगा लाइट का खंबा भी चकनाचूर हो गया। इन ओवरलोड वाहनों पर ना तो ट्रैफिक पुलिस और ना ही क्षेत्रीय पुलिस का बस चलता है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर जुर्माना डाला है और ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।

गुरुवार को शहर में एनएच 87 नैनीताल हाइवे के निकट पहाड़ी गेट के पास दोपहर के समय ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का पिछला व अगला पहिया टूट गया। इस दौरान डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का खंबा भी चकनाचूर हो गया। इन ओवरलोड वाहनों पर ना तो ट्रैफिक पुलिस और ना ही क्षेत्रीय पुलिस का बस चलता हैं। ये ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली शहर की पिलिंग मशीनों से माल लेकर निकलती हैं।

रांग साइड यह ट्रैक्टर ट्राली धड़ल्ले से ओवरलोड दौड़ाती हैं और सड़क पर हादसों को दावत देते दिखाई देती हैं। घटना के कारण हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम तक लग गया था। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंच गई। नगर पालिका टीम ने मौके पर पहुंची और वाहन चालक के विरुद्ध थाना गंज में तहरीर दी। थाने में तहरीर देने पर वाहन चालक द्वारा जुर्माना देकर पोल के गिरने से हुए नुकसान की भरपाई की गई। जिसमें अधिशासी अधिकारी डा विवेकानंद गंगवार, अवर अभियंता जल एवं पथ प्रकाश प्रभारी विकास चौहान व पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।