रामपुर: झोलाछाप के प्रेमजाल में फंसी महिला फंदे पर झूली, मामला दर्ज

अमृत विचार, मसवासी/रामपुर। झोलाछाप के प्रेम जाल में फंसी एक महिला ने अपने मकान के कुंदे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने झोलाछाप के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया …
अमृत विचार, मसवासी/रामपुर। झोलाछाप के प्रेम जाल में फंसी एक महिला ने अपने मकान के कुंदे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने झोलाछाप के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है आरोपी फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल में खेलीं रामपुर की खिलाड़ी, मेडल पहनाकर किया सम्मानित
घटना भूबरा मुस्तहकम के गांव सीता रामपुर की है। इसी गांव निवासी राजकुमार गांव में ही प्रैक्टिस करता था उसकी दुकान के सामने राजेश का घर है राजेश पेशे से किसान हैं। शुक्रवार को राजेश मेंथा की जड़ में स्प्रे करने गया था। लड़का और लड़की दोनों स्कूल पहुंच गए थे इसी दौरान मौका पाकर राजेश की 35 वर्षीय पत्नी सुमन मकान के कुंदे में फांसी पर लटक गई।
पति कुछ घंटे बाद जब घर लौटा तो उसने देखा की पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही है। उसने आसपास के लोगों को घटना से अवगत कराया। किसी तरह शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है गई।
पति का आरोप है की झोलाछाप उसे प्रेम जाल में फंसाने के बाद अक्सर दबाव बनाता था। उसे मानसिक तौर पर परेशान करता रहता था। जिससे आहत होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति राजेश कुमार की तहरीर पर झोलाछाप राजकुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दो माह पूर्व झोलाछाप के खिलाफ दर्ज कराया था बलात्कार का मुकदमा
चौकी क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में झोलाछाप के शोषण का शिकार बनी महिला ने दो माह पूर्व बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसे गांव के कुछ लोगों ने पंचायत में दबाव देकर मुकदमे का निपटारा करा दिया था। इससे महिला काफी आहत थी। पति भी उस पर शंका की निगाह रखता था। दो माह पूर्व झोलाछाप राजकुमार ने महिला को जंगल में दबोच लिया था। उसके साथ बलात्कार किया था।
पति राजेश कुमार ने झोलाछाप के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था,लेकिन गांव के कुछ लोगों ने पंचायत ठान दी। मामले का निपटारा करा दिया जिससे डॉक्टर जेल जाने से बच गया और उसकी हौसला अफजाई हो गई। उसने महिला पर छींटाकशी जारी रखी । बताते हैं कि पंचायत में गांव से बाहर प्रैक्टिस करने की हिदायत दी थी,लेकिन चिकित्सक लगातार उसके घर के सामने अपने क्लीनिक को खोलता और बैठ जाता।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई है। लेकिन आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है— श्रीपाल सिंह चौकी इंचार्ज मसवासी
यह भी पढ़ें- जन्म प्रमाण पत्र मामले ललितपुर से रामपुर कोर्ट पहुंचे अग्निशमन अधिकारी, जानें क्या है पूरा मामला?