दिल्ली में अतिक्रमण रोधी अभियान का विरोध, वामदलों ने उपराज्यपाल के घर तक निकाला जुलूस

दिल्ली में अतिक्रमण रोधी अभियान का विरोध, वामदलों ने उपराज्यपाल के घर तक निकाला जुलूस

नयी दिल्ली। दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में विभिन्न वामदलों ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास तक के लिए जुलूस निकाला। जुलूस कश्मीरी गेट से शुरू हुआ और बैजल के आवास की ओर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने …

नयी दिल्ली। दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में विभिन्न वामदलों ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास तक के लिए जुलूस निकाला। जुलूस कश्मीरी गेट से शुरू हुआ और बैजल के आवास की ओर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने ‘मुस्लिमों पर सांप्रदायिक हमले रोको’ और ‘जातिवाद और पूंजीवादी शोषण के विरुद्ध एक हो’ लिखी तख्तियां प्रदर्शित की और ‘हल्ला बोल’ के नारे लगाए। पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों की संख्या लगभग 70 थी। नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को नजफगढ़ और दक्षिणी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया था जिसमें बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराए गए थे।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर लगाई रोक, पुनर्विचार तक दर्ज नहीं हो सकेंगे नए केस