पीलीभीत: छह घंटे चला ऑनलाइन वेबिनार, अब बनेगा विश्व रिकार्ड

 पीलीभीत: छह घंटे चला ऑनलाइन वेबिनार, अब बनेगा विश्व रिकार्ड

पीलीभीत, अमृत विचार। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को मंगलवार को ऑनलाइन वेबिनार और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता विषय पर हुए इस वेबिनार को लेकर अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जमा हुए। जनपद के युवा, छात्र-छात्रा ,महिला-पुरूष, तृतीय जेंडर आदि सैकड़ों मतदाताओं को जोड़ा गया। छह घंटे चले …

पीलीभीत, अमृत विचार। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को मंगलवार को ऑनलाइन वेबिनार और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता विषय पर हुए इस वेबिनार को लेकर अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जमा हुए। जनपद के युवा, छात्र-छात्रा ,महिला-पुरूष, तृतीय जेंडर आदि सैकड़ों मतदाताओं को जोड़ा गया।

छह घंटे चले इस मतदान से जुड़े वेबिनार ने विश्व स्तर पर कीर्तिमान भी स्थापित कर दिखाया। जिसे लेकर जनपद का मान भी बढ़ा है।
वेबिनार के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सैयादा ने प्रश्न किया गया कि जनपद में किस चरण में मतदान होना है? लालचन्द ने पूछा कि किसी राज्य में सबसे अधिक नोटा का प्रयोग किया गया? तो वहीं युवा मतदाता हिमांशु कुमार ने पूछा कि नोटा को सबसे अधिक मत प्राप्त होते हैं तो उस स्थिति में किस उम्मीदवार को चुना जाएगा? इसी तरह से मतदाताओं ने निर्वाचन से जुड़े सवाल किए थे।

जिनका जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह गौतम, एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्रा, सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, नगर मजिस्ट्रेट डॉ. राजेश कुमार ने दिए।

इस आयोजन के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने विश्व में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य भी किया। यह पहली बार हुआ कि मतदान के संबंध में किसी भी जिला निर्वाचन अधिकारी और उनकी टीम द्वारा मतदाताओं से लगातार छह घंटे से अधिक समय तक सीधे संवाद कर प्रश्नोत्तरी व उनका निराकरण किया गया हो। इस कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड एवं वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाने के लिए स्वतंत्र गवाह आशीष कुमार भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। इसे सीधे तौर पर जिले का नाम रोशन करने से जोड़कर देखा जाता रहा।

ये भी पढ़ें-

बिजनौर: 20 फिट की ऊंचाई से गिरकर मजूदर की मौत