कासगंज: 11 लाख रुपये के 51 फोन वापस मिले तो खिले लोगों के चेहरे

कासगंज: 11 लाख रुपये के 51 फोन वापस मिले तो खिले लोगों के चेहरे

कासगंज, अमृत विचार। सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ जनपद में गुम हुए 51 मोबाइल फोन को बरामद किया। इन मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई गई है। मोबाइल फोनों को वापस पाकर मोबाइल फोन धारकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। यह फोन दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश व प्रदेश के अन्य जनपदों में चल रहे थे।
 
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि जनपद के गुम हुए लोगों के 51 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है। गुम हुए इन मोबाइल फोनों की सर्विलांस टीम के द्वारा खोज की जा रही थी। इन मोबाइल फोनों को अलग-अलग स्थानों से टीम को बरामद करने में सफलता मिली है। जनपद में ही नहीं गुम हुए मोबाइल फोन दिल्ली, बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी चलते हुए पाए गए, जहां से इन्हें बरामद किया गया। इनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइलों को उन्हें वापस किया गया है। जिस पर सभी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। फोन पाये व्यक्तियों ने कासगंज पुलिस के उक्त कार्य की सराहना की है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। लोगों के गुम हुए मोबाइलों को तलाश कर उन्हें देने का प्रयास होता रहेगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ब्यूटिशियन बनकर महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर...ट्रेनिंग के बाद मिलेगा रोजगार