अयोध्याः तीन दिन से परेशान हैं 40 गांव के लोग, लो वोल्टेज की समस्या का नहीं हो रहा समाधान
पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार: विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद से जुड़े 40 गांवों में लोग लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। तीन दिन कम वोल्टेज की वजह से कोई भी काम व्यवस्थित ढ़ंग से नहीं हो पा रहा है। लोग विद्युत उपकेंद्र के बाहर चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिख रहा है। लोगों का कहना है कि कितनी भी बार चक्कर काट लो, शिकायत कर लो पर कोई सुनने वाला ही नहीं है। अधिकारी कान में रुई लगाकर बैठे हुए हैं।
इन क्षेत्रों में हो रही परेशानी
विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के नरायनपुर फीडर के खनुवावां, कछौली, कोडरी बाजार, कर्मा, लोहारा का पुरवा, डिहवा, कर्मा चौराहा, शांतिपुर, रामपुर सरधा, कोडरी चौराहा, सराय चैमल, लक्ष्मी दासपुर, झलियावां, पण्डा का पुरवा, दीन्हू पांडे का पुरवा, सुरजी विरवा, महेशपुर, नरायनपुर, माफिया, भावानीपुर सूरापुर, भिदुरा, सकरी का पुरवा सहित 40 गांवों में लो वोल्टेज आफत बन गया है। इसका असर लोगों के कारोबार पर भी पड़ रहा है।
खनुवावां के भूपेंद्र पांडे ने बताया कि 10 जनवरी की रात 9:00 बजे से बिजली वोल्टेज लो हो गया। आज तीन दिन होने को हैं अभी तक बिजली ठीक नहीं हुई। मंसाराम निषाद का कहना है कि बिजली की समस्या को ठीक करने के लिए लाइनमैन से लेकर पावर हाउस पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने नहीं सुना। इस दौरान लकी पांडे, मंसाराम निषाद, सभाजीत निषाद, विजय निषाद, ओम प्रकाश पांडे, राम मूरत पांडे, पवन पांडे आदि मौजूद थे। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खराब लाइन को ठीक करने के लिए लाइनमैन लगे हुए हैं जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
यह भी पढ़ेः Mahakumbh 2025: "महाकुंभ की चकाचौंध देख पाकिस्तानी भी प्रभावित", मौलाना शहाबुद्दीन ने की योगी की तारीफ