कासगंज: 400 मीटर दौड़ में अर्चना अव्वल...द्वितीय स्थान पर रहीं देवकी
थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद पुलिस ने छोड़ा
कासगंज, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कासगंज की नगर इकाई द्वारा मनाए जा रहे साप्ताहिक पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति श्याम किशोर गौड़ और सेंटकेएम इंटर कॉलेज के लिपिक अवधेश पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ प्रतियोगिता दो वर्गो में कराई गई। पहले वर्ग में 400 मीटर दूसरे वर्ग में 800 मीटर की दौड़ कराई गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्याम किशोर गौड़ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने से छात्र, छात्राओं का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उनके अंदर छिपा हुआ रहस्य उभर कर आता है। बाद में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रोहित पुंढीर एवं अनुज द्विवेदी ने छात्राओं के लिए 400 मीटर दौड़ एवं छात्रों के लिए 800 मीटर में प्रतिभाग कराया। छात्रा वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान श्री भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की छात्रा अर्चना, जबकि द्वितीय स्थान देवकी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर एवं तृतीय स्थान साक्षी मिश्रा एसडीएस एकेडमी अलीपुर दादर एवं छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विकास यादव सेंटकेएम इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान जिनित विद्या मंदिर गंजडुंडवारा व तृतीय स्थान मुकेश कुमार चौधरी सुरेश सिंह इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
व्यवस्था प्रमुख नगर सोशल मीडिया संयोजक अंबुज द्विवेदी ने बताया कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में युवा पखवाड़े के अंतर्गत खिचड़ी वितरण कार्यक्रम अलीगंज रोड शुभम इलेक्ट्रॉनिक बीज गोदाम के पास किया जाएगा। जिसमें सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें । विभाग प्रमुख सौरभ दीक्षित ने सभी कार्यकर्ता एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, नगर सोशल मीडिया संयोजक अंबुज द्विवेदी, सह नगर सोशल मीडिया संयोजक अंशुल मिश्रा, सह नगर मंत्री चित्रांश मिश्रा, नगर एसएफडी संयोजक सिद्धार्थ बाजपेई, अनुज द्विवेदी, ओमकार दीक्षित, अनमोल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अवनीश दीक्षित सहित अन्य एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पौष पूर्णिमा पर हर-हर गंगे स्वर से गूंजे गंगा घाट