एलन मस्क का दावा-ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को कमजोर करने की कोशिश की

एलन मस्क का दावा-ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को कमजोर करने की कोशिश की

वाशिंगटन। अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (eir Starmer) पर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को कमजोर करने के लिए देश में एजेंट भेजने का आरोप लगाया।  मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, स्टारमर ने अमेरिकी चुनाव को कमजोर करने के लिए अमेरिका में एजेंट भेजे। 

उन्होंने यह टिप्पणी उस पोस्ट के संदर्भ में की जिसमें कहा गया था कि  स्टारमर को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे पहले जनवरी की शुरुआत में  मस्क ने  स्टारमर पर उनके देश में गिरोहों द्वारा लड़कियों के सामूहिक दुष्कर्म से जुड़े मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि स्टारमर 2008-2013 तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रमुख थे, जब यह घटना हुई थी। 

बाइडेन प्रशासन ट्रंप की टीम को सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा : पेसकोव 
वाशिंगटन। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का निवर्तमान प्रशासन नये निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के लिए सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा। पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, सामान्य तौर पर, हमने पहले प्रतिबंधों पर चर्चा की है, हम भविष्यवाणी करते हैं कि व्हाइट हाउस में अपने प्रवास के आखिरी दिन तक, बाइडेन और उनका प्रशासन रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों के मामले में (ट्रम्प के प्रशासन को) सबसे खराब विरासत छोड़ने के लिए सब कुछ करेगा। वे लगातार इसी लाइन का पालन करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा ट्रंप के आधिकारिक रूप से सत्ता में आने से पहले यूक्रेन संघर्ष समाधान के बारे में अमेरिका की बयानबाजी में बदलाव के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। 

ये भी पढ़ें : चीनी कंपनियों को अमेरिकी प्रतिबंध सूची में जोड़ने का विरोध कर रहा चीन