कासगंज: ब्यूटिशियन बनकर महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर...ट्रेनिंग के बाद मिलेगा रोजगार

कासगंज: ब्यूटिशियन बनकर महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर...ट्रेनिंग के बाद मिलेगा रोजगार

कासगंज, अमृत विचार। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न रोजगार परक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। सोमवार को 30 दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें 35 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

संस्थान के निदेशक चंद्रवीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु महिलाएं एवं युवतियों को व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षण के साथ-साथ स्किन केयर, हेयर कटिंग, हर्बल केयर, फेशियल आदि करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ ही ब्यूटी पार्लर का प्रबंधन किस प्रकार से किया जाए इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है। यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु अपना ब्यूटी पार्लर स्थापित कर रोजगार से जुड़ सकेंगी। इससे स्वरोजगार कर स्वयं और अन्य महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजन संस्थान करता है, जिसका लाभ बेरोजगार युवाओं को मिलता है। प्रशिक्षण के बाद रोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था कराने में भी सहयोग किया जाता है। इस दौरान संस्थान के कर्मी और प्रशिक्षु महिलाएं व युवतियां मौजूद रहीं।