पीलीभीत: परियोजनाधिकारी की मांग पूरी न करने पर गंवानी पड़ी नौकरी

अमृत विचार, पीलीभीत। परियोजनाधिकारी की मांग पूरी न कर पाना जिला समन्वयक को महंगा पड़ गया। पीओ की शिकायत पर संस्था ने उसे टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया। लेटर आने के बाद डीसी ने डूडा अधिकारी पर इंवर्टर की मांग करने का वीडियो वायरल कर डीएम से कार्रवाई की मांग की है। नगरीय विकास अभिकरण …
अमृत विचार, पीलीभीत। परियोजनाधिकारी की मांग पूरी न कर पाना जिला समन्वयक को महंगा पड़ गया। पीओ की शिकायत पर संस्था ने उसे टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया। लेटर आने के बाद डीसी ने डूडा अधिकारी पर इंवर्टर की मांग करने का वीडियो वायरल कर डीएम से कार्रवाई की मांग की है। नगरीय विकास अभिकरण में शहर के मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले राजन श्रीवास्तव एसबीइएनजी रेड संस्था की ओर से जिला समन्यवक के पद पर है।
एक दिन पहले डूडा अधिकारी का वीडियो इंवर्टर की मांग को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मांग किससे की जा रही है। इसको लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई थी। अब दूसरे दिन इसका खुलासा हुआ तो सभी दंग रह गए। यह मांग विभाग में ही तैनात डीसी से की जा रही थी। इसको लेकर अब डीएम से कर्मचारी ने शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि पहली अगस्त को परियोजनाधिकारी ने उनको कार्यालय बुलाया। कहा कि नौ हजार रुपए की व्यवस्था करके दो।
झंडा खरीदकर लोगों में वितरण करना है। इससे पहले भी निजी प्रयोग के लिए इंवर्टर की मांग की गई थी। इस पर जब पांच माह से वेतन न मिलने पर स्थिति ठीक न होने की बात कही तो धमकी दी गई। आरोप है कि डूडा अधिकारी की रिपोर्ट पर ही संस्था ने उसको नौ अगस्त को टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया। पूछने पर बताया कि परियोजनाधिकारी की नाराजगी पर ऐसा किया गया। पीड़ित ने डीएम से उक्त मामले में डूडा अधिकारी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है साथ ही वेतन दिलाने की मांग की है।
वायरल वीडियो जानकर उनको बदनाम करने के लिए बनाया गया है। इससे पहले भी इसी तरह से ऐसा किया गया था। पूरे मामले को लेकर डीएम को जानकारी दी गई है। अब इस मामले में डीएम की ओर से ही कार्रवाई की जाएगी। – जया सिंह, परियोजनाधिकारी डूडा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 24 घंटे बाद भी चोरों का नहीं लग सका सुराग, हाथ खाली