पीलीभीत: नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं का विवाद गहराया, तकरार बरकरार

बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच एक दिन पहले हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले नायब तहसीलदार की तहरीर पर अधिवक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी, वहीं दूसरे दिन अधिवक्ता की ओर से भी एक तहरीर दी गई, जिसमें नायब तहसीलदार पर मारपीट और …
बीसलपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। नायब तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच एक दिन पहले हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले नायब तहसीलदार की तहरीर पर अधिवक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी, वहीं दूसरे दिन अधिवक्ता की ओर से भी एक तहरीर दी गई, जिसमें नायब तहसीलदार पर मारपीट और लूटपाट करने के आरोप लगाए गए। दिन भर विवाद को लेकर हंगामा चलता रहा। एसडीएम ने दोनों के बीच सुलह के प्रयास तो किए, लेकिन सफल नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अवैध खनन के मामले में कर दिया खेल, पकड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ी
नायब तहसीलदार शशांक सिंह ने एक दिन पहले कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि तहसील बार एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह कुशवाहा अपने तीन चार साथियों के साथ आए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की गई। दूसरे पक्ष से अधिवक्ता मनोज सिंह कुशवाहा की ओर भी शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर दी गई। जिसमें बताया कि वह नायब तहसीलदार के न्यायालय में
दो पत्रावलियों के बारे में जानकारी करने गए थे। इस दौरान नायब तहसीलदार ने अभद्रता शुरू कर दी। अधिकारियों के आश्वासन के चलते उस वक्त शिकायत नहीं की गई। दूसरे दिन शुक्रवार को वह नायब तहसीलदार के कार्यालय के सामने से निकल रहे थे। उन्हें देखते ही बुलाया और साथियों की मदद से पीटने लगे।सोने की चेन, पांच हजार रुपये लूट लिए। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई।शोर पर पहुंचे अन्य अधिवक्ताओं ने बचाया। अब पुलिस अधिवक्ता की तहरीर पर भी कार्रवाई में जुट गई है।
एसडीएम ने कराई बैठक, मगर नहीं बन सकी बात
विवाद को शांत कराने के लिए एसडीएम ऋषिकांत राजवंशी ने कमान संभाली। एसडीएम ने मध्यस्थता करते हुए दोनों में सुलह कराने की कोशिश की। उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया। सभागार में दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद दोबारा बैठक बुलाने की बात कहकर चलते बने।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मोबाइल व्यापारी पर विस्फोटक अधिनियम की एफआईआर, गिरफ्तार