Barabanki News : आदर्श तालाब में डूबकर मासूम की मौत, कोहराम

परिवार के साथ लखनऊ से आया था गांव, शुक्रवार दोपहर साथियों संग गया था नहाने
बाराबंकी, अमृत विचार : शुक्रवार की दोपहर आदर्श तालाब में साथियों संग नहाने गए एक मासूम की डूबकर मौत हो गई। एक दिन पूर्व ही मासूम अपने परिवार के साथ लखनऊ से गांव आया था। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मुबारकपुर निवासी राजेश गौतम परिवार के साथ लखनऊ में रहकर ड्राइवरी का काम करता है। गुरुवार की देर शाम राजेश अपने 7 वर्षीय पुत्र आदित्य दो पुत्रियों एव पत्नी के साथ अपने गांव आया था। शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे आदित्य गौतम अपने साथियों के साथ गांव के निकट बने आदर्श तालाब में नहाने चला गया। वहां पर गहरे पानी में जाने के कारण आदित्य डूबने लगा, साथ में गये अन्य बच्चो के चिल्लाने पर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही तालाब मे जाल डालकर आदित्य की तलाश शुरु कर दी, काफी मशक्कत के बाद आदित्य को तालाब से निकाला गया।
मासूम की जान बचाने के लिए चौकी प्रभारी अजहर खान उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी दो बहनों के बीच इकलौता भाई था, इस घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां एव बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि अगर उन्हें पता होता तो वे बच्चों को गांव नहीं लाते।
रोडवेज बस की टक्कर से साईकिल सवार वृद्ध की मौत
थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दवा लेकर घर जा रहे साईकिल सवार वृद्ध को अनुबंधित बस ने टक्कर मार दी। ईलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेड़ी ज्वार मजरे पवैयाबाद के रहने वाले मुनेशर पुत्र मोहन 60 विशुनपुर कस्बे से दवा लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे तभी पवैयाबाद मोड़ के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल वृद्ध को इलाज के लिए सीएचसी देवा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। चौकी प्रभारी विशुनपुर मिथलेश यादव ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- सरकारी नौकरी के नाम पर ठगा गया बेरोजगार : ज्वाइिनंग का दफ्तर नहीं, मिली धमकी