Kannauj: ब्लाक प्रमुख सदर के भतीजे के पेट में घोंपा चाकू, गंभीर हालत में कानपुर रेफर, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Kannauj: ब्लाक प्रमुख सदर के भतीजे के पेट में घोंपा चाकू, गंभीर हालत में कानपुर रेफर, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

कन्नौज, अमृत विचार। चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने गालीगलौज कर ब्लाक प्रमुख सदर के भतीजे के पेट में चाकू घोप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। मामले में पिता ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा के कन्नौज सदर के ब्लाक प्रमुख रामू कठेरिया का भतीजा विकास कठेरिया गुरुवार की देर शाम करीव 8:45 बजे रेलवे रोड पर खरीददारी करने गया था। वह चाय की दुकान पर पहुंचा इसी दौरान दुकान पर पहले से बैठे तीन युवकों ने उससे गाल गलौज की। विकास ने जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। इसी बीच चाकू निकाल के विकास के पेट में घोंप दिया। इसे वह खून से लथपथ हो कर मौके पर ही गिर गया। यह देख आरोपी मौके से फरार हो गये। जानकारी परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल विकास कठेरिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। 

हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस ने आरोपियों की खोज की। इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विकास कठेरिया के पिता विजय बहादुर कठेरिया निवासी ठेकेदार गली सरायमीरा थाना कोतवाली कन्नौज ने सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर सरवन निवासी तालिब खान पुत्र साजिद खान, मोहम्मद अमन पुत्र अकिल खान व एक अन्य साथी के खिलाफ रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराया है। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि चाकू मारने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: हत्या के मामले में दोषी पिता पुत्र सहित तीन भाइयों को मिला आजीवन कारावास