पीलीभीत: कार सवार अभ्यर्थियों को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत

पीलीभीत: कार सवार अभ्यर्थियों को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्रा की मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे कार सवार पांच अभ्यर्थियों को पूरनपुर हाईवे पर हरदोई नहर ब्रांच के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल …

पीलीभीत, अमृत विचार। पीईटी की परीक्षा देकर लौट रहे कार सवार पांच अभ्यर्थियों को पूरनपुर हाईवे पर हरदोई नहर ब्रांच के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तेज रफ्तार कार ने युवक को उड़ाया, मौत

घायल का अस्पताल में होता उपचार

जहां इलाज के दौरान सीतापुर जिले के गांव सलारपुर निवासी 25 वर्षीय प्रीति देवी की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।

लखीमपुर जिले के नीमगांव निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र महेश प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी दीपमाला राज का पीईटी की परीक्षा का सेंटर बरेली के किसी कॉलेज में पड़ा था। इसके अलावा उनकी साली सीतापुर जिले के गांव सलारपुर निवासी 25 वर्षीय प्रीति देवी पुत्री धीरेंद्र कुमार, लखीमपुर जिले के गांव गिरधरपुर निवासी 27 वर्षीय रंजीते पुत्री प्रसादी लाल और रंजीते के भतीजे 26 वर्षीय अवनीश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद की भी पीईटी परीक्षा थी।

रंजीते और प्रीति को छोड़कर बाकी सभी का सेंटर बरेली में पड़ा था। जिसकी परीक्षा शनिवार को हुई। लेकिन प्रीति और रंजीते का एग्जाम रविवार को पीलीभीत के किसी सेंटर पर होना था। इसलिए वह पीलीभीत में रुक गए थे। पहली पाली का एग्जाम देने के बाद शाम को वह कार से वापस घर जाने के लिए निकले थे।

शाम पांच बजे करीब पूरनपुर हाईवे पर स्थित हरदोई ब्रांच नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा देखकर मौके पर भीड़ लग गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकलने के बाद आनन फानन में जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्रीति देवी को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा घायल दीपमाला, रंजीत और अवनीश की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

हादसे की सूचना मिली थी। घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। कार सवार सभी लोग पीईटी परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे। परिवार को सूचना दे दी गई है। – आशुतोष रघुवंशी, इंस्पेक्टर गजरौला।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सीमांत गांव में लंपी वायरस का कहर, दहशत में आए पशुपालक