बरेली में भी पेट्रोल का शतक, 100 के पार पहुंची कीमत, लोग बोले- विधानसभा चुनाव हो गए है!

बरेली में भी पेट्रोल का शतक, 100 के पार पहुंची कीमत, लोग बोले- विधानसभा चुनाव हो गए है!

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले 100 के पार पहुंचे पेट्रोल डीजल के दाम अचानक से धड़ाम हुए थे। उस वक्त पेट्रोल महज 95 रुपए प्रति लीटर तक रह गया था। मगर अब जब विधानसभा चुनाव हो तो अब एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूने लगे। बीते कई …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले 100 के पार पहुंचे पेट्रोल डीजल के दाम अचानक से धड़ाम हुए थे। उस वक्त पेट्रोल महज 95 रुपए प्रति लीटर तक रह गया था। मगर अब जब विधानसभा चुनाव हो तो अब एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूने लगे। बीते कई दिनों से हर दिन लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी हो रही है। यह बढ़ोत्तरी होते होते मंगलवार को पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गए। अभी यह दाम कब तक और कितने बढ़ेगें इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बरेली में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपए 16 पैस थे। जबकि डीजल 91 रुपए 47 पैसे है।

पेट्रोल डीजल को लेकर लोगों की अलग-अलग राय
पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी के बारे में लोगों की राय काफी अलग-अलग है। कुछ लोगों ने इसे रसिया यूक्रेन युद्व से जोड़ा तो कई ने सरकार पर आरोप लगाते हुए अपनी जेबें भरने की बात कही। लोगों का कहना तो यहां तक था कि जब यूपी के चुनाव थे तो सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट की थी। यह गिरावट तब तक रही जब तक चुनाव पूरे नहीं हो गए। हालांकि लोगों ने यह अपील भी की है कि सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए।
कुछ ने कसा मोदी सरकार पर तंज
पेट्रोल डीजल के दामों पर कुछ लोगों ने मोदी सरकार पर तंज भी कसा। तंज कसते हुए उन्होंने पेट्रोल के दामों को बढ़ना सही ठहराया। साथ ही यह भी कहा कि अभी पेट्रेाल के दाम और बढ़ने चाहिए।

मुंबई और दिल्ली में भी पेट्रोल 100 के पार
मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे और डीजल के दाम 67 से 75 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे और डीजल के 70 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए। जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 115 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर तो और डीजल 99 रुपये 25 पैसे प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: स्टाफ नर्स के बयान दर्ज, एमओआईसी का इंतजार