लखनऊ में दिखा आंशिक सूर्यग्रहण, लोगों ने दर्शन के साथ-साथ की प्रार्थना, बंद रहे मंदिरों के कपाट

लखनऊ में दिखा आंशिक सूर्यग्रहण, लोगों ने दर्शन के साथ-साथ की प्रार्थना, बंद रहे मंदिरों के कपाट

अमृत विचार लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा देखनेको मिला। इस दौरान लोगों ने दर्शन कर जहां अपने-अपने घरो में ईश्वर की प्रार्थना की वहीं दूसरी ओर मंदिरों के कपाट भी बंद रहे। गोमतीनगर स्थित मरीन ड्राइव पर शाम को लोगों ने पहुंचकर वर्ष के अंतिम सूर्यग्रहण को देखने …

अमृत विचार लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा देखनेको मिला। इस दौरान लोगों ने दर्शन कर जहां अपने-अपने घरो में ईश्वर की प्रार्थना की वहीं दूसरी ओर मंदिरों के कपाट भी बंद रहे। गोमतीनगर स्थित मरीन ड्राइव पर शाम को लोगों ने पहुंचकर वर्ष के अंतिम सूर्यग्रहण को देखने उमड़ पड़े। देशी संग विदेशी भी लोग शामिल हुए। सूर्यग्रहण के कुछ देर पहले ही शहर के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गये। प्रसिद्ध मंदिरों में हनुमान सेतु, हजतरगंज स्थित दक्षिण मुखी मंदिर, वहीं अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर के कपाट बंद रहे।

लोगों ने टेली स्कोप के जारिए देखा सूर्यग्रहण
गोमती तट के किनारे लोगों ने टेली स्कोप के माध्यम से आंशिक सूर्य ग्रहण का दर्शन किया। ये व्यवस्था इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के यूपी अम्च्योर एस्ट्रोनामर्स क्लब की ओर से की गई थी। इस दौरान नक्षत्रशाला के वैज्ञानिकों ने बताया कि पांच टेलीस्कोप की व्यवस्था की गई थी।

राजधानी में इस समय तक दिखा सूर्यग्रहण
लखनऊ में आंशिक सूर्यग्रहण चार बजकर 36 मिनट से शुरू होकर शाम पांच बजकर 29 मिनट तक ही दिखाई दिया। इस समय सूर्य का करीब 36.93 प्रतिशत भाग चंद्रमा की छाया से ढका नजर आया। लखनऊ में सूर्यग्रहण की अवधि अधिकतम 53 मिनट की रही।