यात्रीगण ध्यान दें... गोरखपुर आनंद विहार के बीच चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन, देखें टाइम टेबल

लखनऊ, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के उपरान्त यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। गोरखपुर से 24 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 25 मार्च को किया जायेगा। विशेष ट्रेन चलने से जनरल रेल यात्रियों को सुविधा में मिलेगी ।
02555 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 मार्चको गोरखपुर से 17.10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, दूसरे दिन बरेली से 2.45 बजे मुरादाबाद से गाजियाबाद से 09.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में, 02556 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 25 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.50 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.32 बजे, मुरादाबाद से, बरेली, सीतापुर, दूसरे दिन गोंडा,बस्ती,खलीलाबाद से छूटकर गोरखपुर से 02.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय, शयनयान श्रेणी के 20 और एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
यह भी पढ़ेः सरकारी वकील को मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा! जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी