बरेली: पैगंबर की शान में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई गुस्ताखी – मौलाना तौकीर रजा

बरेली: पैगंबर की शान में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई गुस्ताखी – मौलाना तौकीर रजा

अमृत विचार, बरेली। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उनके विवादित बयान को लेकर जगह-जगह रिपोर्ट दर्ज कराने से लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

अमृत विचार, बरेली। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उनके विवादित बयान को लेकर जगह-जगह रिपोर्ट दर्ज कराने से लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने 10 जून को उनके बयान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। अगर नुपूर शर्मा पर कार्रवाई की जाती है तो धरना स्थगित किया जा सकता है।

गुरुवार को आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब से मुहब्बत करने वाले 10 जून को इस्लामिया ग्राउंड में जुमे की नमाज के बाद 3 बजे इकट्ठा होंगे। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि मुसलमान अपने-अपने शहरों में नबी-ए-करीम की शान में की गई गुस्ताखी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें। उन्होंने देवबंद में दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान नुपूर शर्मा के बयान पर खामोशी को लेकर वहां के उलेमाओं को भी घेरा।

उन्होंने कहा कि देवबंद के सम्मेलन में गुस्ताखी पर एक शब्द नहीं बोला गया, ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जाए। उन्होंने कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्याओं के सवाल पर कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। कहा कि कश्मीर में सिर्फ कश्मीरी पंडित ही नहीं बल्कि आम हिंदुओं और मुसलमानों की भी हत्याएं हो रही हैं। इस दौरान डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, सलीम खान, रुखसार रजा खान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप