कोरोना की नई लहर! नए वैरिएंट ने भारत में दी दस्तक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल 2020 से शुरू हुआ कोरोना तब से लेकर अब तक इसके कई सारे सब-वेरिएंट सामने आ रहे हैं। इस नए वेरिएंट के आने से लोगों में फिर दहशत फैल रही है। ये भी पढ़ें- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के …
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। साल 2020 से शुरू हुआ कोरोना तब से लेकर अब तक इसके कई सारे सब-वेरिएंट सामने आ रहे हैं। इस नए वेरिएंट के आने से लोगों में फिर दहशत फैल रही है।
ये भी पढ़ें- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI, इस दिन लेंगे शपथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में अब ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स BA 5.1.7 और BF.7 सामने आया है। इसको लेकर चिंता की बात यह है कि यह अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले तेजी से पैर पसार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है।
नए वैरिएंट के बाद हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट ही बताया जा रहा है। ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7, अत्यधिक संक्रामक माने जाते हैं और अब ये दुनिया भर में फैल रहे हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बार की सर्दी में SARS-CoV-2 संक्रमण के बढ़ने का जोखिम बढ़ सकता है। जब तक कि लोगों की इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए दोबारा वैक्सीनेशन नहीं किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अत्यधिक संक्रामक BF.7 के खिलाफ एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि नया सब-वेरिएंट कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक वेरिएंट बन सकता है। इस नए सब-वेरिएंट के लक्षण गले में खराश, थकान, छाती में जमाव, खांसी, सर्दी और नाक बहना है।
रिपोर्टस के अनुसार, ‘ओमिक्रॉल स्पॉन’ के रूप में जाना जाने वाला BF.7, 4 अक्टूबर को चीन के यंताई और शोगुआन शहर में पाया गया था। ओमिक्रॉन का यह वेरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसे अन्य देशों में भी पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- Congress President Election: खड़गे बनाम थरूर मुकाबले में मतदान संपन्न, पड़े 90 फीसदी वोट